विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

Avneet Kaur के स्टाइलिश लुक्स जीत लेंगे आपका भी दिल, एक से बढ़कर एक आउटफिट में आ रही हैं नजर

Avneet Kaur जिस भी ड्रेस को पहनती हैं उसी से सभी पर अपना जादू चला देती हैं. जितनी स्टाइलिश अवनीत टीवी पर नजर आती हैं उतनी ही असल जिंदगी में भी हैं.

Avneet Kaur के स्टाइलिश लुक्स जीत लेंगे आपका भी दिल, एक से बढ़कर एक आउटफिट में आ रही हैं नजर
Avneet Kaur अपने हर लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं.

Avneet Kaur Looks: अवनीत कौर बॉलीवुड में अपना डेब्यु करने वाली हैं. 20 साल की ही उम्र में अवनीत को जो शोहरत मिली है वो अच्छे-अच्छों के हाथ नहीं लगती. अवनीत के फैशन सेंस की बात करें तो अवनीत ट्रेंडसेटर हैं जो एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी करती हैं. इस फोटो में ही देख लीजिए, अवनीत (Avneet Kaur) जैसलमर के रेगिस्तान में बेठी नजर आ रही हैं. अवनीत ने बेज कलर की पैंट्स के साथ बोहो टॉप और ब्लैक चेल्सी बूट्स पहने हुए हैं. इस लुक में अवनीत खुले वैवी बालों और लाइट पिंक मेकअप में नजर आ रही हैं.

वहीं, इस शर्ट ड्रेस को अवनीत ने बॉक्सर शॉर्ट्स के साथ पहना है. ये कलरफूल शर्ट ड्रेस येलो, पिंक और ब्लू प्रिंट्स में दिख रही है जिसपर अवनीत ने कमर पर बेल्ट बांधी है. वहीं, हाथ में ब्लू स्कार्फ लिए वे (Avneet) पोज दे रही हैं.

ग्लैमरस लुक्स को किस तरह कैरी किया जाता है ये अवनीत को बखूबी पता है, इस ग्रे लहंगे में अवनीत महलों में घूमती किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं. अवनीत ने मिनिमल लुक में इस वन शोल्डर क्रॉप टॉप को कैरी किया है. मेकअप में बोल्ड रेड लिप और काजल लगी आंखें अवनीत (Avneet Kaur) के लुक को कंप्लीट कर रही हैं.

अवनीत के इस ग्राफिक लुक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. क्रॉप टाई ब्लाउज डिजाइन के इस टॉप और पैंट्स के साथ अवनीत ने रेड लिपस्टिक लगाई हुई है. ये अवनीत के सबसे परफेक्ट लुक्स में से एक है.

इस ब्लैक क्रॉप स्वेटर और हाई नी ब्लैक बूट्स में अवनीत के क्या कहने. अवनीत की ये मिरर सेल्फी सभी को मेजर सेल्फी गोल्स दे रही है. अवनीत कितनी फिट हैं ये तो उनके इस आउटफिट से साफ पता चल रहा है.

आलिया भट्ट का शानदार बर्लिन लुक, बेहद खूबसूरत आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com