विज्ञापन

Avneet Kaur चेहरे पर निखार के लिए लगाती हैं यह फेस मास्क, टैनिंग हो जाती है दूर और त्वचा दिखती है चमकदार

Avneet Kaur Face Mask: अवनीत कौर की त्वचा हमेशा ही निखरी हुई नजर आती है. लेकिन, इस निखरी त्वचा का राज अवनीत का यह होममेड मास्क भी है. यहां जानिए चेहरे पर लगाने के लिए घर की किन चीजों से फेस मास्क बनाकर लगाती हैं अवनीत. 

Avneet Kaur चेहरे पर निखार के लिए लगाती हैं यह फेस मास्क, टैनिंग हो जाती है दूर और त्वचा दिखती है चमकदार
Avneer Kaur Beauty Secrets: अवनीत कौर की सुंदरता का राज है यह फेस मास्क.  

Avneet Kaur Skin Care: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर के स्टाइलिश लुक्स अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अवनीत का फैशन सेंस तो अच्छा है ही साथ ही अवनीत अपनी स्किन का भी बेहद ख्याल रखती हैं. अपने एक इंटरव्यू में अवनीत ने अपने फेस मास्क (Avneet Kaur Face Mask) का भी जिक्र किया था. अवनीत ने बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें आसपास कोई पार्लर नहीं मिल रहा था. ऐसे में अपनी स्किन से टैनिंग (Tanning) हटाने के लिए और त्वचा को निखारने के लिए अवनीत ने इस होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल किया था. इस फेस मास्क से अवनीत के चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ गया था. 

क्या मुल्तानी मिट्टी सचमुच फायदेमंद है? स्किन डॉक्टर ने बताया Multani Mitti के इस्तेमाल में इस एक बात का जरूर रखें ख्याल

अवनीत कौर का होममेड फेस मास्क | Avneet Kaur's Homemade Face Mask 

अवनीत कौर के बताए इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच हल्दी का पाउडर (Turmeric Powder) लेना है और उसे तबतक पकाना है जबतक कि उसका रंग भूरा ना हो जाए. इसके बाद हल्दी को कटोरी में निकाल लें. इसमें एक चम्मच शहद डालें, नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. बस तैयार है फेस मास्क. इस फेस मास्क की मोटी लेयर को चेहरे पर लगाएं. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इसे हटाते हुए हल्के हाथों से चेहरे को मलें. चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं. 

इस बात का खास ख्याल रखें कि आप जरूरत से ज्यादा देर इस फेस मास्क को लगाकर ना रखें. इसे चेहरे पर बहुत ज्यादा देर लगाया जाए तो इससे स्किन पीली नजर आ सकती है. 

ये फेस पैक्स भी निखार देंगे चेहरा 
  • चेहरे पर बेसन का फेस पैक (Besan Face Pack) बनाकर भी लगाया जा सकता है. 2 चम्मच बेसन में 3 चम्मच के करीब दूध मिलाएं और मुलायम पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. फेस पैक हटाने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 
  • ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स (Multani Mitti Face Pack) बेहद फायदेमंद होते हैं. मुल्तानी मिट्टी से सबसे सिंपल फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाया जा सकता है. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट लगाकर रखे के बाद धोकर हटा लें. चेहरा चमक जाता है. 
  • चावल के आटे से भी फेस मास्क (Rice Flour Face Mask) बना सकते हैं. चावल के आटे में दही डालकर फेस मास्क बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट रखें फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन निखर जाती है. इस फेस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com