बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हमेशा ही अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वह मूवी में अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक हर चीज को एक दम परफेक्शन के साथ करने में यकीन करते हैं. इतना ही नहीं वह हमेशा नए-नए चैलेंज के लिए भी खुद को तैयार रखते हैं. इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में ऋतिक रोशन की कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है.
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि किस तरह से ऋतिक रोशन ने उनके द्वारा दिए गए चैलेंज को आसानी से एक ही बार में कंप्लीट कर लिया. डब्बू रतनानी ने इस पोस्ट में लिखा, ''ऋतिक मेरे कैलेंडर के लिए 2001 से शूट कर रहे हैं और यह तस्वीर साल 2007 के शूट की है. हम शूट से पहले मिले थे और मैंने ऋतिक को अपना आइडिया बताया और वह तुरंत उसके लिए तैयार हो गए. इस शूट के लिए हमने वाकई बहुत मुश्किल कॉन्सेप्ट सोचा था."
'डब्बू रतनानी के मुताबिक, ''इसके बाद हम 7 दिसंबर 2006 को सुबह 7 बजे एक होटल में पहुंचे लेकिन हम सब काफी नरवस थे क्योंकि फ्री फॉल काफी रिस्की होता है. साथ ही पूल में गिरते वक्त पानी तक पहुंचने से पहले फोटो खींचने के लिए बहुत ही थोड़ा वक्त होगा. इस वजह से हम 7 आउटफिट्स और अलग-अलग प्रॉप्स के साथ तैयार रहे. हमारा प्लान था कि जब तक परफेक्ट शॉट नहीं मिलता और जितनी बार ऋतिक पानी में गिरते हैं उतनी बार वह अपना आउटफिट चेंज करेंगे और दोबारा से पूरा मेकअप करेंगे''.
उनके मुताबिक, "हालांकि, पहली ही बार में हमें यह शॉट मिल गया और ऋतिक ने काफी अच्छे तरीके से इस चैलेंज को कंप्लीट किया. हमने पहले ही टेक में इस टास्क को खत्म कर दिया."
पोस्ट के अंत में डब्बू ने लिखा, "यह शॉट आजतक भी मेरा पसंदीदा शॉट है."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं