विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2020

Coronavirus के चलते घर में बंद दीपिका पादुकोण ऐसे रख रही हैं अपनी स्किन का ध्यान, देखें Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) घर में बिताए अपने हर पल को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं.

Coronavirus के चलते घर में बंद दीपिका पादुकोण ऐसे रख रही हैं अपनी स्किन का ध्यान, देखें Photo
दीपिका ने हाल ही में यह तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के देश और दुनियाभर में फैलने के बाद बहुत से लोग स्वास्थ्य विभागों द्वारा बताई गई सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं. ऐसे में कई लोगों ने खुद को अपने घरों में ही बंद कर लिया है ताकि वो इस वायरस को फैलने से रोक सकें. केवल आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में रहना ही प्रिफर कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) घर में बिताए अपने हर पल को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं.

दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपनी एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से घर में रहकर आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं. हाल ही में उन्हें फेस मसाज करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''सीजन वन: एपिसोड-2 कोविड के समय में प्रोडक्टिविटी #Selflove #Selfcare.''

दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वह मसाजर इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह घर में रहते हुए अपने वक्त का कैसे प्रयोग कर रही हैं. इस पोस्ट में वह अपनी वॉरड्रोब साफ करते हुए नजर आ रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: