विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2020

एक्ट्रेस ने VIDEO पोस्ट कर खुद को बताया जानवर, बोलीं - 'मैं कई बार घोड़े जैसी दिखती हूं'

अमेरिकन एक्ट्रेस इवा मेंडेस (Eva Mendes) की लुक की तारीफ कई लोगों ने बहुत बार की है, लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि वह कभी-कभी घोड़े की तरह नजर आती हैं.

एक्ट्रेस ने VIDEO पोस्ट कर खुद को बताया जानवर, बोलीं - 'मैं कई बार घोड़े जैसी दिखती हूं'
मैं कभी-कभी घोड़े की तरह दिखती हूं : इवा मेंडेस
लॉस एंजेलिस:

अमेरिकन एक्ट्रेस इवा मेंडेस (Eva Mendes) की लुक की तारीफ कई लोगों ने बहुत बार की है, लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि वह कभी-कभी घोड़े की तरह नजर आती हैं. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी शुरुआत एक छोटे वीडियो से हुई, जिसमें मेंडेस ने एक बैंगनी रंग की पोशाक पहन रखी है, जिसे वह अपना पसंदीदा परिधान बताती हैं.

वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, "मुझे लगता है कि मैं कई बार घोड़े जैसी दिखती हूं. यह कोई बुरी बात नहीं है. बस यू ही है. अगर मैं जानवर होती तो मैं बिल्कुल घोड़ा ही होती या फिर एक शेटलैंड पोनी (छोटा घोड़ा) होती."

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "खैर, यहां मैं अपनी पसंदीदा पोशाक में घूम रही हूं. मुझे यह ड्रेस बहुत पसंद है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com