Amazon Prime Day Sale 2022: आपके वॉर्डरोब में चाहे जितने कपड़े हों. उसके बावजूद कुछ नया और बेस्ट हासिल करने की हसरत फिर से शॉपिंग करने के लिए मजबूर कर ही देती है.अलमारी कपड़ों से भरी हो फिर भी दिल है कि शॉपिंग करने से इंकार कर ही नहीं पाता. अब आप अपनी वॉर्डरोब में एथनिक वेयर रखना चाहते हैं या फिर डेली वेयर कपड़े, यहां आपको सब कुछ मिलेगा, अमेज़न प्राइम डे सेल 2022 (Amazon Prime Day Sale 2022) पर बेस्ट डील में. तो देर मत कीजिए क डालिए शॉपिंग. मौका ना निकलने पाए हाथ से.
599 से कम की साड़ीसाड़ी हमेशा से ही हर महिला की पसंद रही है, जो सभी मौकों पर शानदार लगती है. फेस्टिव कलेक्शन हो या फिर एथनिक कलेक्शन, साड़ी सबके लिए बेस्ट है. साड़ी हर ओकेजन पर फबती है. आप खूबसूरत प्रिंट वाली साड़ी पसंद करती हैं या फिर कढ़ाई वाली साड़ी. यहां आपको एक से बढ़ कर एक ब्रांड की साड़ी बेस्ट डील के साथ मिलेगी.
कुर्ता सेट्स पर अपटू 80% ऑफसाड़ी के बाद जो वॉर्डरोब की सबसे जरूरी चीज है वो है कुर्ता सेट्स, जो हर मौसम में आरामदायक और स्टाइलिश लगते हैं. कूल कलर्स और खूबसूरत प्रिंट से लेकर सॉलिड कलर्स तक में कुर्तों पर पाइए शानदार डील्स.
ड्रेसेस पर अपटू 60% ऑफआप फ्रेंड्स के साथ खाने पर निकली हैं या लेट नाइट पार्टी करने वाली हैं. स्टाइलिश ड्रेस हर मौके की डिमांड होती है. ड्रेसेस की खास बात ये है कि वो पहनने भी आसान होती हैं और उन्हें संभालने में कोई जतन नहीं करने होते. बेस्ट मोनोक्रोम ड्रेस, ट्रेंडी पैट्रन और ड्रेसेस की लंबी चौड़ी वैरायटी आपको यहां मिल जाएगी.
कैजुअल वियर पर बेस्ट डीलबढ़िया फिटिंग वाली सफेद टी शर्ट और डेनिम हर वॉर्डरोब की डिमांड होती है. ऐसे ही कुछ और पेयर अगर वॉर्डरोब में आ जाएं तो इंकार किसे है. इस इच्छा को पूरा करने का ये सबसे बेस्ट समय है. ब्रांडेड डेनिम से लेकर टी शर्ट्स तक, यहां आपको आसानी से मिल जाएगी.
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं