विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

अब बाल दिखेंगे हेल्‍दी और शाइनी, हेयर ऑयल पर पाएं 50% तक की छूट

Amazon Great Indian Festival: हेल्‍दी हेयर के लिए इन हेयर ऑयल्स को अपनी ब्यूटी शेल्फ़ में शामिल करें.

अब बाल दिखेंगे हेल्‍दी और शाइनी, हेयर ऑयल पर पाएं 50% तक की छूट

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बाल किस टाइप के हैं या यह कैसे दिखते हैं, बालों के लिए नरिश्‍मेंट आज एक जरूरत बन गई है. ऐसे में हेयर ऑयल बालों को पोषण देने के सबसे बेस्‍ट तरीकों में से एक है. हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल शाइनी दिखें लेकिन साथ ही हम यह भी नहीं चाहते कि हम ओवरबोर्ड जाएं और इसे ऑयली बना दें. यह फॉर्मूलेशन और आपके बालों पर आपके द्वारा यूज किए जाने वाले ऑयल की क्‍वांटिटी पर निर्भर करता है. चाहे आप अपने बालों को हेल्‍दी बनाना चाहते हों या इनके टेक्‍चर में सुधार करना चाहते हों, हेयर ऑयल आपके बालों की केयर के लिए एक बढ़िया ऑप्‍शन हो सकते हैं. अब समय आ गया है कि आप इन बेस्‍ट हेयर ऑयल को घर ले आएं. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के साथ, पेश हैं आपके लिए 50% तक की छूट के साथ हेयर ऑयल.

हमने आपके लिए बेस्‍ट हेयर ऑयल सिलेक्‍ट किए हैं

1. Mantra Onion Hair Oil Argan & Amla

Mantra Herbals का यह हेयर ऑयल आर्गन और आंवला के गुणों के साथ आता है जो आपके बालों को पोषण देने के लिए अच्छा है. अब समय आ गया है कि आप अपने हेयर केयर के लिए इस हेयर ऑयल को अपनाएं.

2. WOW Skin Science Cold Pressed Moroccan Argan Hair Oil

एक्‍स्‍ट्रा वर्जिन जैतून का तेल, मीठे बादाम का तेल, अंगूर के बीज का तेल, अरंडी का तेल, जोजोबा तेल और नारियल के तेल के साथ मिक्‍स्‍ड मोरक्कन आर्गन तेल के गुण लिए, यह हेयर ऑयल डैमेज, ड्राई और मोटे बालों को गहराई से ठीक करने, शाइनी देने और चमक बनाए रखने में मदद करता है.

3. Coco Soul Hair Oil with Extra Virgin Coconut Oil

यह हेयर ऑयल बालों को बहुत जरूरी पोषण प्रदान करता है और अतिरिक्त विगन नारियल तेल, जोजोबा तेल, आर्गन तेल और बादाम के तेल के गुणों से भरपूर है. यह पैराबेन और सल्फेट फ्री है.

4. TAC - The Ayurveda Co. Bhringraj Hair Growth Oil

इस हेयर ऑयल के गुणों से अपने बालों को पोषण दें. आयुर्वेद कंपनी का यह हेयर ऑयल आपके क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करने में मदद करता है और इसे रेशमी और घना बनाता है. यह हेयर ऑयल 100% वेगन है. यह जड़ों में आसानी से अवशोषित हो जाता है.

5. Mother Sparsh Natural Hair Oil

आयुर्वेद के गुणों से प्रभावित, यह हेयर ऑयल पोषण से भरा हुआ है और आपके बालों की समस्याओं को अलविदा कहने का एक शानदार तरीका है. यह आपके बालों की मरम्मत और मॉइस्चराइज़ करता है.

6. Parachute Advansed Aloe Vera Enriched Coconut Hair Oil

एलोवेरा की खूबियों से भरपूर यह कोकोनट ऑयल आपके बालों को सॉफ्ट और फ्रिज़-फ्री बनाता है जिससे बाल रूखे नहीं होते. यह आपके बालों को गहराई से कंडीशन करता है, मॉइस्चराइज़ करता है और आपके बालों को पोषण देता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com