कोरोना वायरस (Coronavirus) के दुनियाभर में फैल जाने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर सेफ हैंड चैलेंज काफी वायरल हो रहा है. इस चैलेंज के जरिए दुनियाभर की प्रसिद्ध हस्तियां लोगों को हाथ धोने के प्रति जागरूक कर रही हैं ताकि वो सुरक्षित रह सकें. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी हाथ धोते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.
वीडियो में ''एनएच 10'' की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साबुन से अच्छी तरह अपने हाथ धोते हुए नजर आ रही हैं. नोवल कोरोनावायरस को रोकने के लिए जिस तरह से डब्ल्यूएचओ और डॉक्टर्स ने एडवाइज किया है वह उसी तरह से अपने हाथ धोते हुए नजर आईं. वीडियो में एक्ट्रेस लोगों को भी सलाह देते हुए दिखीं कि अपने हाथों की तली को अधिक ध्यान से साफ करें ताकि पानी बर्बाद न हो.
यहां देखें अनुष्का शर्मा की स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट.
इससे पहले मंगलवार को दीपिका पादुकोण ने भी सेफ हैंड चैलेंज लेते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में वह सावधानी से अपने हाथ धोते हुए नजर आ रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं