विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

लहंगा नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में पहनी साड़ी

सागरिका घटगे से पहले भी कई डीवाज़ ने अपनी शादी पर साड़ी पहनी. यहां फोटोज़ में उनके लुक्स.

लहंगा नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में पहनी साड़ी
शादी में पहनी साड़ी
नई दिल्ली: शादी के लिए हम हज़ारों-लाखों का लहंगा खरीदते हैं, लेकिन एक बार पहनने के बाद वो बेकार पड़ा रहता है. सिर्फ कुछ घंटे पहनने के बाद शादी का ये लहंगा अलमारी में बांधकर रख दिया जाता है. इस कल्चर को तोड़ते हुए अब साड़ी शादी का जोड़ा बनती जा रही है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे शादी के बाद भी कैरी कर सकती हैं. 

पढ़ें ये भी - दीपिका से सीखें, कैसे ग्रेस और स्टाइल के साथ पहनी जाती है साड़ी

एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने भी अपनी शादी पर लाल साड़ी पहनीं. सागरिका ने क्रिकेटर जहीर खान से गुरुवार को कोर्ट मैरिज की. ये शादी सिर्फ कुछ करीबियों की मौजूदगी में हुई. इस कपल की वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन क्रिकेटर्स के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे.

सागरिका घटगे से पहले भी कई डीवाज़ ने अपनी शादी पर साड़ी पहनी. यहां फोटोज़ में उनके लुक्स

ये भी पढ़ें - इन फायदों को जानने के बाद पति नहीं अपने लिए पहनने लगेंगी मंगलसूत्र
 
shilpa

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की. इस दौरान शिल्पा ने अपनी शादी में 50 लाख की लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसे डिज़ाइनर तरुन तहिलियानी ने डिज़ाइन किया था.
 
vidya

विद्या बालन ने भी अपनी शादी पर लाल रंग की साड़ी पहनी थी.
 
manyta

मान्यता दत्त ने भी अपनी शादी पर ऑफ-व्हाइट रंग की साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने लाल दुपट्टा कैरी किया था. 
 
aish

ऐश्वर्या राय ने भी अपनी शादी पर गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी. 

 देखें वीडियो - शादी का लहंगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com