बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे (Neha Pendse), शार्दुल सिंह ब्यास (Shardul Singh Bayas) संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. अभिनेत्री ने शार्दुल को अपने सपनों का राजकुमार बताया है. ग्रहमुख पूजा की तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि वह काफी खुश हैं.
नेहा ने कहा, "जिंदगी के इस चरण में आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने जा रही हूं और एक नए व खूबसूरत परिवार का सदस्य बनने जा रही हूं. ये बहुत अच्छे लोग हैं और इनके साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है."
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है. मेरी जिंदगी में शामिल सभी लोगों को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने इस मौके को इतना खास बनाया." उन्होंने सितंबर में भी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ''हम 2020 की शुरुआत में मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे''.
बता दें, नेहा पेंडसे बिग बॉस सीजन 12 में नजर आईं थी. इस सीजन में नेहा के साथ दीपिका कक्कड़, श्रीशांत, करणवीर बोहरा, जसलीन कॉर और अनूप जलोटा नजर आए थे.
नेहा पेंडसे मराठी और हिंदी जैसी कई भिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'बिग बॉस' और 'मे आई कम इन मैडम' जैसे शोज के चलते वह टेलीविजन की दुनिया में भी बेहद मशहूर हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं