विज्ञापन

एक्‍टर संजय म‍िश्रा पीते हैं व‍िजयासार की लकड़ी का पानी, डायब‍िटीज पेशंट और डाइजेशन के ल‍िए है फायदेमंद

Vijaysar Wood: डायबिटीज के साथ साथ विजयसार की लकड़ी का पानी कई अन्य बीमारियों में भी राहत दिलाने का काम करता है.

एक्‍टर संजय म‍िश्रा पीते हैं व‍िजयासार की लकड़ी का पानी, डायब‍िटीज पेशंट और डाइजेशन के ल‍िए है फायदेमंद
चलिए आज जानते हैं कि विजयसार की लकड़ी के क्या-क्या (Vijaysar wood water Health benefits) फायदे हैं.

Benefits of Vijaysar wood water: डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी बीमारी है जो दुनिया में तेजी से पांव पसार रही है. लाइफस्टाइल के बिगड़ने पर डायबिटीज तेजी से हमला करती है और डायबिटीज होने के बाद इससे जुड़ी कई और बीमारियां भी शरीर को घेर लेती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को ज्यादा न बढ़ने दिया जाए. डायबिटीज के मरीज दवा के साथ साथ कई तरह के परहेज करते हैं. आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी बूटियां हैं जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने के लिए कारगर साबित होती है. इन्हीं में से एक है विजयसार की लकड़ी (Benefits of Vijaysar wood). जी हां, विजयसार के पेड़ की लकड़ी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. ये लकड़ी न केवल डायबिटीज (Vijaysar wood water for Diabetes)को कंट्रोल करती है बल्कि सेहत के और भी कई रोगों में फायदेमंद साबित होती है. चलिए आज जानते हैं कि विजयसार की लकड़ी के क्या-क्या (Vijaysar wood water Health benefits) फायदे हैं.

Skin care tips : पलाश का फूल है त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद, ये रही वजह

सेहत के लिए वरदान है विजयसार की लकड़ी (Vijaysar wood water is good for Health)

  • विजयसार की लकड़ी भारत के अलावा श्रीलंका और नेपाल में भी पाई जाती है.
  • विजयसार के पेड़ का तना भूरे रंग का होता है.
  • विजयसार का पेड़  भारत में कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में उगता है.
  • इस पेड़ को कीनो ट्री भी कहा जाता है.
  • इसके कई और भी नाम हैं जैसे मालाबार कीनो, बीजासार,आजार, मुर्गा लकड़ी, लाल चांदूर, टेरोकार्पस मारसूपियम आदि.
  • विजयसार की लकड़ी स्वाद में हल्की कड़वी तासीर वाली होती है.
  • विजयसार की लकड़ी में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
  • विजयसार की लकड़ी एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है.  
  • बाजार में विजयसार की लकड़ी के कैप्सूल भी मिल जाते हैं.
  • आयुर्वेद दवाओं की दुकान से  विजयसार की लकड़ी का चूर्ण भी मिल जाता है.

डायबिटीज को कंट्रोल में रखती है विजयसार की लकड़ी  (Vijaysar wood water for Diabetes)

  • साल 2022 में की गए एक रिसर्च में कहा गया कि विजयसार की लकड़ी के सेवन से शुगर जैसी बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.
  • विजयसार की लकड़ी शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन में मदद करती है.
  • इस लकड़ी की मदद से बिना पेनक्रियाज को नुकसान पहुंचाए शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है.
  • जिन लोगों का शुगर हाई रहता है, उन्हें विजयसार की लकड़ी को पानी में भिगोकर उस पानी का नियमित सेवन करना चाहिए.
  • शुगर के मरीज विजयसार की लकड़ी के इन्फ्यूजिंग वाटर को रोज पी सकते हैं, जिससे शुगर नियंत्रित रहता है.

वजन घटाने में मदद करती है विजयसार की लकड़ी  (Vijaysar wood water for Weight Control)

  • विजयसार की लकड़ी का पानी वजन घटाने में काफी मददगार साबित होता है.
  • इसके इन्फ्यूजिंग वाटर के यूज़ से कैलोरी कम होती हैं और शरीर डिटॉक्स होता है.
  • विजयसार की लकड़ी के यूज से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल किया जा सकता है.
  • विजयसार की लकड़ी बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ साथ गुड कोलेस्ट्रॉल में इजाफा करती है.

विजयसार की लकड़ी लिवर को रखती है मजबूत (Vijaysar wood water for Liver)

  • विजयसार की लकड़ी के यूज से लिवर को डिटॉक्स करने में मददगार साबित होती है.
  • लिवर में गंदगी जमा होने पर लिवर के कामकाज में दिक्कत आती है.
  • ऐसे में विजयसार की लकड़ी के इन्फ्यूजिंग वाटर के यूज़ से लिवर साफ होने लगता है.
  •  विजयसार की लकड़ी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट लिवर की सेल्स को ऑक्सिडेटिव तनाव से बचाती है.
  • ये एंटीऑक्सीडेंट लिवर को शरीर के फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं.

दिल की सेहत के लिए अच्छी है विजयसार की लकड़ी  (Vijaysar wood water benefits for heart)

  • विजयसार की लकड़ी दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद कही जाती है.
  • इसके एंटीऑक्सीडेंट दिल को फ्री रेडिकल्स  से बचाते हैं.
  • विजयसार की लकड़ी के यूज से शरीर में लिपिड प्रोफाइल को बढ़ावा मिलता है जिससे दिल हेल्दी रहता है.

डाइजेशन बूस्ट करती है विजयसार की लकड़ी  (Vijaysar wood water for Stomach)

  • विजयसार की लकड़ी पेट संबंधी दिक्कतों के लिए रामबाण कही जाती है.
  • ये डाइजेशन बूस्ट करती है और आंतों की सफाई करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: