रिसर्च के अनुसार रोज की एक आदत बढ़ा देती है दिमागी शक्ति, ब्रेन पावर बूस्ट करने के लिए आप भी कर सकते हैं यह काम

अच्छी आदतें अच्छी सेहत की कुंजी होती हैं. यहां भी एक ऐसे ही काम का जिक्र किया जा रहा है जिसे रोजाना किया जाए तो ब्रेन पावर बढ़ सकती है और दिमाग को ठीक तरह से काम करने में मदद मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तरह दिमाग हो सकता है तेज. 

Brain Power: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें ध्यानकेंद्रित करने में दिक्कत होती है, ऐसा लगता है जैसे दिमाग धुंधलाने लगा है या फिर आसान से काम करना भी आप अक्सर भूल जाते हैं तो हो सकता है कि आपका दिमाग जानकारियों और कामों से भर चुका है जिसे ठीक करने के लिए आपको ब्रेन पावर बढ़ाने की जरूरत है. मेंटल क्लैरिटी बढ़ाने के लिए आपको फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) की जरूरत है. फिजिकल एक्टिविटी में कौनसी आसान सी एक्टिविटी है जो शरीर ही नहीं बल्कि दिमाग को भी फायदा देती है, जानिए यहां. 

थेरेपिस्ट ने कहा इतने कूल पैरेंट्स भी ना बनें, टीनेजर्स की परवरिश को लेकर दिए कई काम के सुझाव

इस तरह बढ़ेगी ब्रेन पावर

एक ऐसा आसान सा काम है जो दिमागी शक्ति को बढ़ाने और ब्रेन पावर को बूस्ट करने का काम करता है. यह काम है एक्सरसाइज. मेडिसिन एंड साइंस इन स्पॉर्ट्स एंड एक्सरसाइज में पब्लिश्ड एक रिसर्च के अनुसार, फिजिकल एक्टिविटी दिमाग के सिंकुड़ने की दिक्कत में शील्ड की तरह काम करती है यानी दिमाग के सिंकुड़ने की संभावना को कम करती है. यह स्टडी 381 पुरुषों और 393 महिलाओं की एक्टिविटीज को देखने के बाद पूरी की गई है. इसीलिए दिमागी शक्ति बनाए रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज (Exercise) करना जरूरी है. एक्सरसाइज करने पर रक्त प्रवाह बेहतर होता है और ऑक्सीजन वाला खून दिमाग तक पंप होकर जाता है. 

Advertisement

ऑलिव ऑयल से शरीर को मिलते हैं ये 5 कमाल के फायदे, विज्ञान भी देता है इसकी गवाही 

रिसर्च में सामने आया कि जो लोग रोजाना एक्सरसाइज करते हैं, धुम्रपान नहीं करते, हेल्दी वेट मैनेज करते हैं और अच्छी मात्रा में फल और सब्जियां खाते हैं उन्हें डिमेंशिया जैसी बीमारियां होने का खतरा 60 फीसदी तक कम देखा गया है.

Advertisement

रोज एक्सरसाइज करने के लिए जरूरी नहीं कि आप जिम के चक्कर लगाएं बल्कि रोजाना की वॉकिंग (Walking) से भी दिमाग को फायदा मिलता है. इसके अलावा रोजाना योगा की जा सकती है. एक्सरसाइज में कई तरह की एक्टिविटीज हैं जिन्हें किया जा सकता है. रनिंग लैप्स, डांसिंग, स्पॉर्ट्स, गार्डनिंग, बॉलिंग और गोल्फिंग वगैरह किए जा सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: क्या Champai Soren ने घोपा Hemant Soren के पीठ में छुरा? सुनें जवाब
Topics mentioned in this article