Rangoli: महीना त्योहारों का चल रहा है और घर में साज-सज्जा भी आजकल जोरों-शोरों पर है. जल्द ही धनतेरस, दीवाली और भाईदूज आने वाला है. इन दिनों में रंगोली बनाने का मजा ही कुछ और होता है. घर के जिस हिस्से में रंगोली बनती है उसकी शोभा कई हद तक बढ़ जाती है. वहीं, रंगोली अगर घर के बाहर बनाई जाए तो आने-जाने वालों की नजरें टकटकी लगाए आपकी रंगोली पर ही टिक जाती हैं. लेकिन, रंगोली बनाने में जेब पर भी थोड़ी बहुत मार तो पड़ ही जाती है. आपकी इसी दिक्कत को दूर करने में यह वीडियो (Viral Video) आपकी मदद करेगी.
इंस्टाग्राम (Instgram) पर सटल डेकोर के नाम से एक अकाउंट है जिसपर एक लड़की घर में सुंदर सी रंगोली बनाते हुए नजर आ रही है. लेकिन, इस रंगोली की खासियत यह है कि यह मात्र 100 रुपए में बनकर तैयार हो गई है. आप भी अपने घर पर बहुत ही आसानी से इस रंगोली को तैयार कर सकते हैं जिसके लिए आपको कम से कम रुपए ही खर्च करने होंगे.
रंगोली को बनाने के लिए यहां पर रंगों का नहीं बल्कि रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल किया गया है. स्टेप बाय स्टेप इस तरह तैयार करें यह रंगोली.
- फूलों वाली रंगोली (Flower Rangoli) बहुत जल्दी मुरझा जाती है इसलिए आप नकली या कहें आर्टिफिशिल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- सबसे पहले रंगोली का केंद्र बनाएं. इसे बनाने के लिए जमीन पर टेबल मैट या टेबल क्लोथ बिछा लें.
- इसके ऊपर पानी भरकर रखने वाला मिट्टी का बर्तन या प्याली रखें. इसमें पानी भर दें.
- इस बर्तन में पूजा के बचे हुए कुछ ताजे फूलों को डाल लें.
- बर्तन के चारों और पीले गेंदे के फूलों की माला लगाएं.
- दरवाजे पर लटकाने वाले पत्तों की लड़ी को फूलों के साथ ही गोलाई में लगा दें.
- अगली लेयर गुलाबी रंग के फूलों की लड़ी की लगाएं. आपके पास जो भी फूल हों आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने अनुसार इस रंगोली का साइज रखें और उसी के अनुसार फूलों की लड़ी लगाते रहें.
- आखिर में दीवाली (Diwali) के लिए घर पर जो भी दीये आए हैं उन्हें इस रंगोली के हिस्से के रूप में ही आसपास रखें.
- मोमबत्ती भी लगाई जा सकती है लेकिन ध्यान रहे कि ये नकली फूलों से थोड़ा दूरी पर रहे.
लीजिए तैयार है आपकी रंगोली. घर के बीचोंबीच, किनारे या पूजाघर के लिए यह रंगोली परफेक्ट है.
इन 4 तरह के तेलों से नाखून होते हैं लंबे, जानिए इनके नाम और इस्तेमाल करने का सही तरीका
छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं