दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैल जाने के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं और केवल जरूरत की चीजें ही उपलब्ध कराई जा रही हैं. ऐसे में बहुत से लोग वाइन और बीयर को मिस कर रहे होंगे क्योंकि लॉकडाउन की वजह से उन्हें यह सब नहीं मिल पा रहा होगा. हालांकि, इसी बीच कनाडा के ओनटारियो में रहने वाली, एक 82 वर्षीय दादी ने अपनी वाइन खत्म होने पर अपने घर के बाहर एक साइन बोर्ड लगा दिया.
फॉक्स एलए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बुजुर्ग महिला ने अपने घर की खिड़की पर और वाइन की जरूरत है का साइन लगा रखा है और जब महिला की बेटी उसे देखने आई तो उसने इस साइन को देखा. मिरर यूके से बात करते हुए बुजुर्ग महिला की बेटी कैली ने कहा, "मैं अपनी 82 साल की मां को देखने के लिए आज उनके घर गई थी और वह खिड़की पर खड़े हो कर मेरा इंतजार कर रही थीं."
कैली ने इसकी एक तस्वीर भी अपने फेसबुक पर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.
कैली द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर अब तक 5 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं और इसे अब तक 25 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका है.
कैली ने आगे कहा, ''मां अक्सर ही लोगों के बीच रहती थीं और इस वजह से वह अपने परिवार और दोस्तों को काफी मिस कर रही हैं. उनके दोस्त और हम लोग अक्सर ही उनसे मिलने जाया करते थे. उनका सेंस ऑफ ह्मूयर काफी अच्छा है और उन्हें अटेंशन ग्रैब करना पसंद है''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं