 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नयी दिल्ली: 
                                        सर्दियों में त्वचा ड्राई होना, होंठ और एड़ी फटना जैसी समस्याएं बेहद आम होती हैं, इसलिए इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है.
हिमालया ड्रग कंपनी की प्रमुख वैज्ञानिक (पर्सनल केयर) चंद्रिका महेंद्र ने त्वचा को कोमल व चमकदार बनाए रखने के ये सुझाव दिए हैं:
-सर्दियों में त्वचा रूखी होने पर बार-बार क्रीम या तेल लगाने से आपको झुंझलाहट हो सकती है, इसलिए त्वचा को अंदर से पोषण देना जरूरी है. कोकोआ बटर से समृद्ध मॉइस्चराइजर प्राकृतिक रूप से बढ़िया माना जाता है. यह पूरे दिन आपकी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के साथ ही पोषण भी देता है.
सर्दियों में यूं करें पैरों की देखभाल
-सर्दियों में अगर आप बाहर जा रही हैं और आपकी स्किन या चेहरे का रंग ज्यादा डार्क या आपकी स्किन ड्राई हो गई है व दाग-धब्बे पड़ गए हैं तो फिर आप मेकअप करने से पहले अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइजर लगाएं, जिससे आपकी त्वचा कोमल और निखरी रहेगी.
-चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और रंग हल्का करने के लिए आप लिकोराइस युक्त दिन में लगाई जाने वाली व्हाइट कॉम्प्लेक्शन क्रीम लगा सकती हैं. लिकोराइस दाग-धब्बे, झुर्रियां हटाने के साथ ही त्वचा का रंग साफ करने में भी मददगार होता है.
-होंठों को कोमल बनाएं रखने के लिए वनीला, लिची, स्ट्रॉबेरी, पीच, कोकोआ फ्लेवर में उपलब्ध हर्बल रेंज वाले लिप केयर उत्पाद का प्रयोग करें. इन सबके अपने फायदे हैं. इससे आपकी होठों को पूरी तरह से पोषण मिलता है और होंठ मुलायम, कोमल बने रहते हैं.
डेंड्रफ से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो काम आ सकते हैं ये घरेलु उपाय..
-सर्दियों में पैरों की एड़ी फटने से सबसे ज्यादा दर्द और परेशानी होती है. एड़ी पर अच्छी कंपनी की हर्बल क्रीम लागकर मसाज करें. मेंथी, हल्दी, साल के पेड़ की छाल का सत्व या शहद से भरपूर फुटक्रीम लगाएं, इससे एड़ियां मुलायम बनी रहेंगी.
                                                                        
                                    
                                हिमालया ड्रग कंपनी की प्रमुख वैज्ञानिक (पर्सनल केयर) चंद्रिका महेंद्र ने त्वचा को कोमल व चमकदार बनाए रखने के ये सुझाव दिए हैं:
-सर्दियों में त्वचा रूखी होने पर बार-बार क्रीम या तेल लगाने से आपको झुंझलाहट हो सकती है, इसलिए त्वचा को अंदर से पोषण देना जरूरी है. कोकोआ बटर से समृद्ध मॉइस्चराइजर प्राकृतिक रूप से बढ़िया माना जाता है. यह पूरे दिन आपकी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के साथ ही पोषण भी देता है.
सर्दियों में यूं करें पैरों की देखभाल
-सर्दियों में अगर आप बाहर जा रही हैं और आपकी स्किन या चेहरे का रंग ज्यादा डार्क या आपकी स्किन ड्राई हो गई है व दाग-धब्बे पड़ गए हैं तो फिर आप मेकअप करने से पहले अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइजर लगाएं, जिससे आपकी त्वचा कोमल और निखरी रहेगी.
-चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और रंग हल्का करने के लिए आप लिकोराइस युक्त दिन में लगाई जाने वाली व्हाइट कॉम्प्लेक्शन क्रीम लगा सकती हैं. लिकोराइस दाग-धब्बे, झुर्रियां हटाने के साथ ही त्वचा का रंग साफ करने में भी मददगार होता है.
-होंठों को कोमल बनाएं रखने के लिए वनीला, लिची, स्ट्रॉबेरी, पीच, कोकोआ फ्लेवर में उपलब्ध हर्बल रेंज वाले लिप केयर उत्पाद का प्रयोग करें. इन सबके अपने फायदे हैं. इससे आपकी होठों को पूरी तरह से पोषण मिलता है और होंठ मुलायम, कोमल बने रहते हैं.
डेंड्रफ से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो काम आ सकते हैं ये घरेलु उपाय..
-सर्दियों में पैरों की एड़ी फटने से सबसे ज्यादा दर्द और परेशानी होती है. एड़ी पर अच्छी कंपनी की हर्बल क्रीम लागकर मसाज करें. मेंथी, हल्दी, साल के पेड़ की छाल का सत्व या शहद से भरपूर फुटक्रीम लगाएं, इससे एड़ियां मुलायम बनी रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
