विज्ञापन

7 दिन का ये वॉकिंग प्लान करें ट्राई, तेजी से गलेगी पेट की चर्बी, बॉडी आ जाएगी शेप में

Walking benefits : इस आर्टिकल में हम आपको 7 दिन का वॉकिंग प्लान बताने जा रहे हैं जो आपकी चर्बी को तेजी से गलाएगा.

7 दिन का ये वॉकिंग प्लान करें ट्राई, तेजी से गलेगी पेट की चर्बी, बॉडी आ जाएगी शेप में
5 मिनट की आसान गति वाली वार्मअप वॉक से शुरुआत करिए.  

Walking for Weight loss : आजकल ज्यादातर लोग मोटापे (obesity) से परेशान हैं. इसको कम करने के लिए डाइटिशियन की मदद ले रहे हैं साथ ही, जिम में ट्रेडमील पर भी दौड़ लगा रहे हैं, ताकि जल्दी से जल्दी वजन कम कर सकें और बॉडी शेप में आ सके. ऐसे में आपकी वेट लॉस जर्नी में हम भी आपकी मदद करने जा रहे हैं, जिससे आप अपने बढ़े वजन को आसानी से कम कर सकते हैं. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको 7 दिन का वॉकिंग प्लान बताने जा रहे हैं, जो आपकी चर्बी को तेजी से गलाएगा. तो चलिए जानते हैं बिना देरी किए. 

Mouth ulcer : मुंह के छालों को केले के छिलकों से करें ठीक, जानिए तरीका

वजन घटाने के लिए 7 दिन वॉकिंग चैलेंज

पैदल चलना आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. ऐसे में आपके लिए 7 दिन वॉकिंग प्लान बहुत कारगर होगा.

पहला दिन

- पहले दिन आप अपनी मांसपेशियों को गरम करने के लिए 5 मिनट की सामान्य गति से चलें. 1 मिनट के लिए अपनी गति को तेज गति से बढ़ाएं, उसके बाद 4 मिनट तक आराम से चलिए. इस सेट को आप 5 बार दोहराएं.

दूसरे दिन

वहीं, दूसरे दिन आप 5 मिनट के लिए आसान गति से टहलें. फिर 90 सेकेंड के लिए गति को बढ़ाएं. फिर आप 5 सेट में 3 मिनट आराम से टहलें. जब आपका सेट पूरा हो जाए तो आप 5 मिनट के लिए आराम से टहलिए. इस दिन आप थोड़ा तेज गति से चलें. 

तीसरा दिन

वहीं, तीसरे दिन आप लगातार चलें. इतने मिनट में आप जितनी दूरी तय कर सकते हैं कर लीजिए. फिर आराम कीजिए.

चौथा दिन

वहीं, चौथे दिन आप 5 मिनट की वॉर्म अप के बाद 1 मिनट के लिए तेजी से चलें फिर 2 मिनट आराम से चलें. इस प्रक्रिया को आप  7 सेट में दोहराएं. 

पांचवे दिन

इस दिन आप 5 मिनट की आसान गति वाली वार्मअप वॉक से शुरु करिए. फिर, 2 मिनट तक तेज चलें, उसके बाद 5 सेट के लिए 4 मिनट तक आराम से चलिए. इससे आपकी हृदय गति धीरे-धीरे कम हो सकेगी.

छठवे दिन

इस दिन आप 30 मिनट लगातार चलें. फिर अपनी गति को थोड़ा बढ़ाएं. पूरी यात्रा के दौरान आप अपने आपको पैदल चलने करे लिए प्रेरित करें. 

सातवें दिन

5 मिनट की आसान गति वाली वार्मअप वॉक से शुरुआत करिए.  फिर, 1 मिनट के लिए तेज गति से टहलिए और फिर 1 मिनट के लिए आरामदायक गति से 10 सेट करिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
7 दिन का ये वॉकिंग प्लान करें ट्राई, तेजी से गलेगी पेट की चर्बी, बॉडी आ जाएगी शेप में
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com