
बार-बार खाना गर्म करने से उनमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वैसे तो किसी भी खाने को बार-बार गर्म नहीं करना चाहिए
कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें दोबारा गर्म करना खतरनाक हो सकता है
दोबारा गर्म करने से खाना जहरीला हो जाता है
खाना खाने के बाद कभी नहीं करने चाहिए ये 8 काम
1. मशरूम
वैसे तो मशरूम को पकाने के तुरंत बाद खा लेना चाहिए. मशरूम को काटने भर से ही उसमें मौजूद प्रोटीन तत्व कम होने लगते हैं. लेकिन इसे एक बार पकाने के बाद फिर से गर्म करके बिलकुल नहीं खाना चाहिए. मशरूम को दोबारा गर्म करके खाने से यह आपके पेट को खराब कर सकता है.

2. अंडे
यह तो हम सब जानते हैं कि अंडा एक सुपर फूड है. लेकिन उबले अंडे, आमलेट, एग करी या अंडे की भुजिया को दोबारा गर्म करने से वो जहरीली हो जाती हैं. दोबारा गर्म किया हुआ अंडा खाने से आपका डाइजेशन खराब हो जाता है.

खड़े होकर पानी पीना आपके शरीर के लिए हो सकता है खतरनाक
3. आलू
आलू खाने में काफी टेस्टी होता है, लेकिन यह एक ट्रिकी सब्जी है. अगर आलू उबालने के बाद उसे रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाए तो गरमाहट से उसमें बॉटुलिज्म नाम का एक रेयर बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाता है. ठंडा होने के बाद माइक्रोवेव में गर्म करने से भी बॉटुलिज्म जिंदा रहता है. ऐसे में जरूरी है कि उबालने के बाद इसे ठंडा होने के लिए सीधे फ्रीजर में डाल दें.

4. चिकन

सेहत से है प्यार तो भूलकर भी एक साथ न खाएं ये चीजें
5. चावल
चावल पकाने के बाद किस तरह स्टोर किया गया है यह बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, कच्चे चावलों में जीवाणु होते हैं और पकने के बाद भी यह जिंदा रहते हैं. अगर चावल पकाने के बाद उन्हें रूम टेम्परेचर पर छोड़ दिया जाए तो ये जीवाणु बैक्टीरिया में बदल जाते हैं. ऐसे चावलों को खाने से उल्टी और दस्त का खतरा बढ़ जाता है.

पालक और दूसरी पत्तेदार सब्जियों में काफी मात्रा में नाइट्रेट पाया जाता है. दोबारा गर्म करने से नाइट्रेट जहर में तब्दील हो जाता है.
7. चुकंदर
चुकंदर में भी भरपूर मात्रा में नाइट्रेट पाया जाता है. यही वजह है कि चुकंदर को दोबारा गर्म करके खाने से आपके पेट में दर्द हो सकता है.

अब सवाल यह उठता है कि अगर खाने-पीने की चीजों को दोबारा गर्म करने से उनमें जहरीले तत्व आ जाते हैं तो क्या बचे हुए खाने को बर्बाद कर दिया जाए? तो इसका जवाब है कि अन्न की बर्बादी किसी भी सूरत में अच्छी बात नहीं है. वो भी तब जब दुनिया का एक बड़ा हिस्सा रोटी-रोही का मोहताज हो.

ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि जितनी जरूरत हो उतना ही खाना बनाएं. फ्रेश खाना खाने से आपका शरीर भी हेल्दी बना रहेगा और खाने की बर्बादी भी नहीं होगी. जहां तक बात समय बचाने की है तो हमारी राय है कि वीकऐंड में पूरे हफ्ते की तैयारी करें. यानी कि सब्जियां साफ करके रख लें, खाने में कब क्या बनेगा इसका टाइम टेबल बनाएं, किचन में जो सामान खत्म हो गया है उसे पहले से लाकर रखें. अगर आप इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो फ्रेश खाना भी मिलेगा और समय की बचत भी होगी.
VIDEO: कैसे बचें पेट के इंफेक्शन से?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं