
Skin Care: गर्मियों का मौसम आ गया है और अपने साथ ले आया है गर्म और चिपचिपी हवा जो त्वचा को भी ऑयली बना देती है. गर्मियों में चेहरे पर पसीना और मैल भी जमने लगता है जिससे त्वचा बेजान और मुरझाई हुई नजर आने लगती है. ऐसे में स्किन को निखारने के लिए फेस पैक्स (Face Packs) बनाए जा सकते हैं. घर पर बने ये फेस पैक्स चेहरे से टैनिंग को कम करते हैं, इनसे स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हटती हैं और त्वचा पर ताजगी आती है जो चिपचिपाहट को दूर करती है और चेहरा खिलने लगता है. यहां जानिए कैसे बनाकर लगाएं ये कमाल के समर फेस पैक्स.
इन 3 लोगों को त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए नींबू का रस, चेहरे को हो सकता है फायदे से ज्यादा नुकसान
निखरी त्वचा के लिए गर्मियों के फेस पैक्स | Summer Face Packs For Glowing Skin
दही और बेसन का फेस पैकइस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दही (Curd) में 2 चम्मच बेसन और थोड़ा सा हल्दी मिला लें. जरूरत हो तो थोड़ा दही और मिला सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. स्किन निखर जाएगी और बेहद खूबसूरत भी दिखने लगेगी.
खीरा और एलोवेरात्वता को ताजगी देने के लिए खीरे और एलोवेरा का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जैल में बराबर मात्रा में खीरे का रस मिला लें. आप चाहे तो खीरे को घिसकर भी डाल सकते हैं. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धोकर हटा लें. त्वचा खिल जाती है.
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैकत्वचा से चिकनाहट कम करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के अनुसार शहद मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटेंगी, त्वचा की इरिटेशन कम होगी और त्वचा निखरी हुई नजर आएगी सो अलग.
कॉफी का फेस पैकइस फेस से स्किन की डीप क्लेंजिंग हो जाती है. फेस पैक बनाने के लिए कॉफी पाउडर (Coffee Powder) में दही मिलाएं और हल्की सी हल्दी डालकर फेस पैक तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है.
हल्दी का फेस पैकदही में हल्दी या फिर दूध में हल्दी डालकर इसे रूई की मदद से लगाएं. इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. धूप से हुई टैनिंग कम करने में इस फेस पैक का कमाल का असर दिखता है.
बादाम का फेस पैकबादाम से स्किन को विटामिन ई की भरपूर मात्रा मिलती है. इस फेस पैक से स्किन को हाइड्रेशन भी मिलता है. फेस पैक बनाने के लिए 4 से 5 बादाम लेकर उन्हें 2-3 चम्मच दूध में डालकर रातभर भिगोने के लिए रख दें. चाहे तो 4-5 घंटों के लिए बादाम को भिगोकर रखा जा सकता है. बादाम भीग जाने के बाद पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखा जा सकता है.
ओट्स का फेस पैकइस एक्सफोलिएटिंग फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स को पीसकर 2 चम्मच दूध और एक चम्मच शहद (Honey) के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. तैयार फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. अच्छे रिजल्ट्स के लिए इसे हफ्ते में एक बार ही लगाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं