कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच एक 93 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी 5 साल की पड़ोसी के बीच लैटर के जरिए की गई बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. एलएमएस नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में एलएमएस ने बताया कि उसके दादा आइसोलेशन में हैं और बिलकुल ठीक हैं.
पोस्ट के कैप्शन में एलएमएस ने लिखा, ''मेरे दादा अभी 93 साल के हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं और स्वस्थ हैं और हाल ही में उन्हें उनकी 5 साल की पड़ोसी से बहुत की खूबसूरत लेटर मिला है और उन्होंने इसे पढ़ने के बाद उसके लिए वापस से एक लेटर लिखा है. आप भी इस लेटर को पढ़ें क्योंकि यह आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगा''.
इस लेटर को 5 साल की किराह ने भेजा था, जो केवल यह जानना चाहती थी कि वह ठीक हैं? साथ ही उसने उनसे लेटर का जवाब देने के लिए भी कहा था. अपने लेटर में किराह ने लिखा, ''हैलो मेरा नाम किराह है और मैं 5 साल की हूं. मुझे अभी कोरोनावायरस के कारण घर में रहना पड़ रहा है. मैं केवल यह जानना चाहती थी कि आप ठीक हैं ना? मैंने एक इंद्रधनुष बनाया है ताकि आपको बता सकूं कि इसमें आप अकेले नहीं है. प्लीज मुझे लेटर लिखें अगर आप लिख पाएं तो. नंबर 9 में रहने वाली आपकी पड़ोसी''.
My Grandad is 93 and currently in isolation of course - but is in very good health ☺️ - and he has recieved the most beautiful letter from his 5 year old neighbor and he wrote back to her
— LMS (@hey_im_ginger) April 6, 2020
Just please read, it should make you smile.???? pic.twitter.com/VPXkQgxXOh
इस लेटर का जवाब देते हुए शख्स ने लिखा, ''हैलो किराह, मेरी सेहत के बारे में पूछने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. मैं तुम्हें बताना चाहूंगा कि मैं बिलकुल ठीक हूं. तुम्हारी तरह मैं भी आइसोलेशन में हूं और तुम मेरी परवाह कर रही हो यह जानकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरा नाम रॉन है और मैं 93 साल का हूं. कोरोनावायरस की यह स्थिति बहुत खराब है और इस वजह से इससे बाहर निकलने के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करना होगा''.
रॉन ने आगे लिखा, ''मुझे तुम्हारी ये ड्रॉइंग काफी पसंद आई और मैं इसे अपने घर की खिड़की पर लगाऊंगा ताकि बाकि लोग भी इसे देख सकें. मैं एक बार फिर से तुम्हारा शुक्रिया अदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि तुम जल्द आइसोलेशन से निकल जाओगी. नंबर 24 में रहने वाला रॉन''.
इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं.
And now we are all waiting for their next letters????????
— aguerooooo (@StewartPinner1) April 6, 2020
I feel quite lifted by this a 5yr old and a 93yr old becoming mates ????????
This is the loveliest thing! Really heartwarming. Your grandad is so sweet in his response and Kirah is very kind. May they inspire a wave of kindness, reminding us all to be Kirah at number 9!
— Hattie Glenn (@HattieG1) April 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं