विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

आप एक लड़के के मां-बाप हैं तो उसके सामने कभी ये बातें ना करें वरना हो जाएगा उसका आत्मविश्वास कम

Parenting Tips for Boys: लड़के और लड़की की परवरिश में बहुत अंतर होता है. अगर आप एक लड़के के मां-बाप हैं तो उसके सामने कभी ये बातें ना करें.

आप एक लड़के के मां-बाप हैं तो उसके सामने कभी ये बातें ना करें वरना हो जाएगा उसका आत्मविश्वास कम
Parenting Tips: अपने बेटे से ना कहे ये बातें.

अंकित श्वेताभ: मां-बाप के उपर ही पुरी तरह निर्भर करता हैं कि उनके बच्चों की परवरिश (Growing up child) कैसे होगी. चाहे बेटा हो या बेटी, कुछ पैरेंटिंग गाइडलाइन्स (Parenting Guidelines for boys and girls)  एक जैसी ही होती हैं. लेकिन लड़की के मां-बाप लड़के की तुलना में उनकी परवरिश में अधिक ध्यान देते हैं. अपने बेटे को बढ़ा करते समय पैरेंट्स कई जरूरी बातों को ध्यान में नहीं रखते हैं जिसकी वजह से बच्चे में आत्मविश्वास की बहुत कमी रह जाती हैं और बड़े होने पर उसे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं भूलकर भी अपने छोटे बच्चे के सामने इन बातों की (Don't Talk to your boy child like this) चर्चा ना करें.

बेटे से ना बोलें ये बातें | Don't talk to your son like this

रोना गलत होता है

ज्यादातर मां-बाप अपने बेटे को बचपन से ही बताते हैं कि लड़कों को रोना नहीं चाहिए और रोना गलत होता है. लेकिन पैरेंट्स को ये बात अपने बेटे को कभी नहीं कहना चाहिए. ये बच्चे के बालमन में गहरा असर कर जाती हैं. इससे बच्चा अपने मन की बातें मन में ही रखना शुरू कर देता है.

तानें देना है गलत

अक्सर मां-बाप अपने बेटे से ताने मारकर बात करते हैं. अगर लड़का हैं और घर पर बैठा है तो कम उम्र से ही उसे कहने लगते हैं कि सिर्फ घर में बैठकर खाता है. लेकिन इन तानों से बच्चे के मन पर नाकारात्मक प्रभाव होता है. वो खुद को कमजोर महसूस करना शुरू कर देता है.

Latest and Breaking News on NDTV
अपने बेटे को गलत ठहराना

पैरेंट्स की आदत होती हैं कि वो पूरी दुनिया में अपने बेटे पर ही सबसे कम भरोसा करते हैं. घर में या घर के बाहर कुछ भी होने पर वो अपने बेटे को ही ब्लेम करते हैं. चाहे उसकी गलती हो या ना हो. लेकिन ये भी बहुत बुरी बात होती हैं. ऐसा करने से आपका बेटा सेल्फ कॉन्फिडेंस खो देता है. कई बार ऐसे में वो अपने मां-बाप को ही बुरा समझने लगता है.

कम्पेयर ना करें

बेटा हो या बेटी हो, उसकी दुसरों से तुलना करने की मां-बाप की आदत होती हैं. छोटे उम्र में उसकी हरकतों की तुलना, फिर उसके रिजल्ट की तुलना और बड़े होने पर उसके काम की तुलना. लेकिन ऐसा करने से बच्चे के मन में दुसरे व्यक्ति के लिए द्वेष की भावना पैदा हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
केमिकल वाली हेयर डाई से हो चुके हैं परेशान, तो चुकंदर के रस से बनाएं सफेद बालों के लिए नेचुरल Hair Dye
आप एक लड़के के मां-बाप हैं तो उसके सामने कभी ये बातें ना करें वरना हो जाएगा उसका आत्मविश्वास कम
घर पर बने आंवला शैंपू से करें हेयर वॉश, डैमेज हुए बाल 1 महीने में हो सकते हैं रिपेयर काले, घने और लंबे भी
Next Article
घर पर बने आंवला शैंपू से करें हेयर वॉश, डैमेज हुए बाल 1 महीने में हो सकते हैं रिपेयर काले, घने और लंबे भी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com