 
                                            
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        ये कहा जाए कि गर्मियां आ गई हैं तो गलत नहीं होगा. घरों में पंखे चलने शुरू हो चुके हैं, सर्दियों के तमाम स्वेटर्स, जैकेट, शोल्स सब पैक होकर रखे जा चुके हैं और गर्मियों के कपड़ें, टॉप्स, हील्स निकल चुके हैं. आमतौर पर गर्मियों में ठंडे रंग पहनना काफी मजेदार होता है एक तो इनमें गर्मी नहीं लगती, दूसरा ये ठंडक का एहसास भी देते हैं. तो जनाब आपने भी इन ठंडे रंगों को अपने वार्डरोब में शामिल कर लिया होगा. इन सबके बीच कुछ कलर ऐसे होते हैं जो हर गर्मियों में पसंद किया जाते हैं. आइए जानते हैं इन रंगों के बारे में.
ग्रीन है कूल कूल: ग्रीन कलर के कई शेड आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ग्रीन कलर का ये अंदाज वाकई काफी ठंडक देने वाला है. गर्मियों में ये कलर न सिर्फ आपको अपनी ड्रेसेज में बल्कि स्लीपर्स और पर्स में भी खूब देखने को मिलते हैं.
 
पिंक का है हर कोई दिवाना: गर्मी हो या सर्दी, स्टाइलिश दिखने वालों को पिंक कलर जरूर पसंद होता है. ये न केवल आपको ठंडक देता है बल्कि स्टाइलिश लूक भी देता है.

ऑरेंज है जरा हट के: आज आपका ऑउटफिट काफी बोरिंग हो रहा है. ऐसे में क्या किया जाए कि आप स्टाइलिश भी दिखें और स्मार्ट भी, साथ ही आपको गर्मी भी महसूस न हो. इसके लिए जनाब ऑरेंज कलर ट्राई करें. आरेंज कलर के स्टाइलिश पर्स या स्लीपर्स लें और देंखे कैसे लोगों की निगाहें आपकी ओर घूमती हैं. 
आज ब्लू है: अगर आप इस गर्मी के मौसम में परफेक्ट बीच लुक पाना चाहते हैं तो ब्लू रंग के अलग-अलग शेड्स की हेट्स, शर्ट्स, स्लीपर्स ट्राई करें और देखें कैसे आपको ठंडा- ठंडा कूल-कूल फील होता है. 
येल्लो है सबसे अलग: पीला रंग काफी ठंडक देता है. इसे देखने वाले को भी कूल-कूल महसूस होता है. ऐसे में इस रंग के स्कार्फ या फिर कॉटन की कुर्ती इस मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है. 
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                ग्रीन है कूल कूल: ग्रीन कलर के कई शेड आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ग्रीन कलर का ये अंदाज वाकई काफी ठंडक देने वाला है. गर्मियों में ये कलर न सिर्फ आपको अपनी ड्रेसेज में बल्कि स्लीपर्स और पर्स में भी खूब देखने को मिलते हैं.

पिंक का है हर कोई दिवाना: गर्मी हो या सर्दी, स्टाइलिश दिखने वालों को पिंक कलर जरूर पसंद होता है. ये न केवल आपको ठंडक देता है बल्कि स्टाइलिश लूक भी देता है.

ऑरेंज है जरा हट के: आज आपका ऑउटफिट काफी बोरिंग हो रहा है. ऐसे में क्या किया जाए कि आप स्टाइलिश भी दिखें और स्मार्ट भी, साथ ही आपको गर्मी भी महसूस न हो. इसके लिए जनाब ऑरेंज कलर ट्राई करें. आरेंज कलर के स्टाइलिश पर्स या स्लीपर्स लें और देंखे कैसे लोगों की निगाहें आपकी ओर घूमती हैं.

आज ब्लू है: अगर आप इस गर्मी के मौसम में परफेक्ट बीच लुक पाना चाहते हैं तो ब्लू रंग के अलग-अलग शेड्स की हेट्स, शर्ट्स, स्लीपर्स ट्राई करें और देखें कैसे आपको ठंडा- ठंडा कूल-कूल फील होता है.

येल्लो है सबसे अलग: पीला रंग काफी ठंडक देता है. इसे देखने वाले को भी कूल-कूल महसूस होता है. ऐसे में इस रंग के स्कार्फ या फिर कॉटन की कुर्ती इस मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
