Travel: दिल्ली एनसीआर में कई मॉल्स और जगह हैं जहां घूमने के लिए कभी भी निकला जा सकता है लेकिन दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में घूम-घूमकर बोर भी हुआ जा सकता है. ऐसी कई जगहें (Places) हैं जहां अकेले, दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ भी घूमने जाया जा सकता है. चलिए बिना देरी के ऐसी 5 जगहों के बारे में जानते हैं जो दिल्ली के आसपास हैं और जहां तक पहुंचने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है.
Alia Bhatt के इस पिंक आउटफिट की कीमत है इतने लाख कि उड़ सकते हैं आपके भी होश, देखिए प्रेग्नेंसी लुक
दिल्ली एनसीआर के आसपास घू्मने की जगहें | Travel Destinations Near Delhi NCR
सूरजकुंड
दिल्ली बोर्डर के एकदम पास स्थित सूरजकुंड में क्राफ्ट मेला (Craft Mela) लगता है. यह फरीदाबाद में घूमने की सबसे अट्रेक्टिव जगहों में से है. ये जगह घूमने और फोटोग्राफी के लिए अच्छी है. यहां एक दिन के लिए जा सकते हैं और दिल्ली से इसकी दूरी सिर्फ 22 किलोमीटर ही है. इसके अलावा यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच है.
नीमराना किला (Neemrana Fort) दिल्ली से 118 किलोमीटर दूर है. यह ऐतिहासिक इमारत है जहां घूमने का अपना ही मजा है. यहां एक दिन की ट्रिपर प्लान की जा सकती है. साथ ही, सितंबर से मार्च के बीच घूमने के लिए यह जगह परफेक्ट है. रोमांटिक ट्रिप (Romantic Trip) के लिए अपने पार्टनर के साथ जाने के लिए आप नीमराना को चुन सकते हैं.
मथुरादिल्ली से कुछ ही घंटो में मथुरा (Mathura) पहुंचा जा सकता है. मथुरा में आप 1 से 2 दिन बिता सकते हैं. यहां घूमने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि, विश्राम घाट, गीता मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर अच्छी जगहें हैं. यहां शॉपिंग के लिए भी निकला जा सकता है.
आगराभारत ही नहीं बल्कि विश्वभर के टूरिस्ट आगरा ताजमहल (Taj Mahal) देखने के लिए आते हैं. आप दिल्ली से 211 किलोमीटर दूर आगरा की सैर पर निकल सकते हैं. आगरा जा रहे हैं तो आपको यहां 2 दिन जरूर बिताएं. यहां ताजमहल के साथ-साथ आप आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देखने जाया जा सकता है.
जिम कोर्बेट
अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो जिम कोर्बेट की ट्रिप बना लें. यहां ना सिर्फ आपको जंगल सफारी करने मिलेगी बल्कि आप बर्ड वॉचिंग, हाइकिंग, फिशिंग, माउंटेन बाइकिंग. कैंपिंग और राफ्टिंग के लिए भी जा सकते हैं. साथ ही, यहां सालभर में कभी भी जाया जा सकता है लेकिन सबसे अच्छा समय है नवंबर से जून है.