आने लगें खट्टी डकार तो इन 5 चीजों को देख लीजिए खाकर, मिनटों में मिल जाएगी बूदबूदार Burps से राहत 

Sour Belching Home Remedies: खट्टी डकार आने पर जी मिचलाने लगता है और तबीयत भी खराब महसूस होती है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे इस दिक्कत को दूर करने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Khatti dakar: इस तरह रुकेगी खट्टी डकार. 

Healthy Food: पाचन तंत्र से जब अतिरिक्त गैस निकलती है तो खट्टी डकार आने लगती है. खट्टी डकार (Khatti Dakar) एक तरह से हवा ही होती है जो बहुत ज्यादा खाने के बाद मुंह से निकलती है. इस तरह डकार आने पर मुंह में खटास महसूस होती है और बदबू आती है सो अलग. बहुत ज्यादा जल्दी-जल्दी खाने या बाहर का खा लेने पर भी खट्टी डकारों की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में घर ही कुछ चीजें खाने पर आराम मिल सकता है. जानिए किस तरह इन डकारों से छुटकारा पाया जाए. 

चेहरे पर लगातार निकलने वाले दाग धब्बों के पीछे हो सकती हैं ये 5 आदतें, आज से ही बदल दीजिए 

खट्टी डकारों के घरेलू उपाय | Sour Belching Home Remedies 

सौंफ 


खाना खाने के बाद होटल वगैरह सौंफ (Fennel) खाने के लिए इसीलिए देते हैं क्योंकि यह पाचन के लिए अच्छी होती है और पेट को ठंडा रखती है. सौंफ के सेवन के लिए आप इसे सादा भी चबा सकते हैं और इसकी चाय या पानी बनाकर भी पिया जा सकता है. खट्टी डकार आने पर एक कप पानी गर्म करें और उसमें सौंफ के दाने डालकर पका लें. इस पानी को पीने पर डकार की दिक्कत दूर होगी. 

Advertisement

हल्दी 

 
आयुर्वद में हल्दी के गुणों को देखते हुए ही इसे औषधी कहा जाता है. इस औषधीय हल्दी का अलग-अलग तरह से सेवन और इस्तेमाल होता है. खट्टी डकार से छुटकारा पाने के लिए हल्दी को पानी में गर्म करें और चाय की तरह पिएं, आपको आराम महसूस होगा. 

अदरक 

पेट और पाचन से जुड़ी दिक्कतों में अदरक का कुछ कम असर नहीं होता. अदरक (Ginger) के सेवन के लिए इसकी चाय बना लें. एक कप पानी लें और उसमें अदरक के बारीक टुकड़े करके डालें. उबाल आने पर बर्तन को आंच से उतारकर तैयार चाय को कप में छान लें. इसमें स्वाद के लिए शहद और नींबू का रस मिलाया जा सकता है. खट्टी डकारों के साथ-साथ यह पानी गैस से भी निजात दिलाता है. 

Advertisement

बेकिंग सोडा 


सोडियम कार्बोनेट से बना बेकिंग सोडा (Baking Soda) पाचन से जुड़ी दिक्कतों में तेजी से राहत दिलाता है. सीने में गैस के कारण होने वाली जलन, पेट में बन रही गैस, जी मिचलाना, अपच और खट्टी डकार दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का सेवन करें. एक गिलास पानी लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और तुरंत पी लें.

Advertisement

ग्रीन टी 

खट्टी डकार से छुटकारा दिलाने में ग्रीन टी भी मददगार साबित हो सकती है. ग्रीन टी पीने पर अपच, गैस (Gas) और खट्टी डकार में आराम मिल सकता है. जब भी आपको डकार आने लगे एक कप ग्रीन टी बनाकर पी लें. यह शरीर से टॉक्सिन निकालने में भी मददगार है. 

Advertisement

चाहती हैं पतले बाल भी दिखें घने तो इन टिप्स को आजमाना कर दीजिए शुरू, वॉल्यूम नजर आने लगेगा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah Vs Mehbooba Mufti: Indus Waters Treaty पर भिड़ गए महबूबा और उमर? | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article