विज्ञापन

इन 4 तरह के लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती, जिंदगी में खुशी से ज्यादा पसरने लगता है दुख

Bad Friends: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अच्छे दोस्त साबित नहीं होते. इसीलिए इन लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा जाता है. जानिए कौनसे हैं ये लोग जिनसे दोस्ती ना करने में ही समझदारी होती है. 

इन 4 तरह के लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती, जिंदगी में खुशी से ज्यादा पसरने लगता है दुख
People You Should Not Be Friends With: अगर दोस्त अच्छे ना हों तो अच्छा महसूस होना भी बंद हो जाता है. 

Friendship: जिंदगी में दोस्तों की बड़ी भूमिका होती है. कई बार व्यक्ति अपने बड़े से बड़े दुख से पार पा लेता है अगर उसके पास एक अच्छा दोस्त होता है तो. दोस्त अंधेरे में प्रकाश के समान होते हैं या कहें दोस्त लहर होते हैं जिनके सहारे नैया पार लगती है. लेकिन, यही दोस्त (Friends) अगर अच्छे ना हों तो खुशहाल जिंदगी में भी दुख ले आते हैं. यूं तो दोस्ती नाप-तोलकर नहीं की जाती है लेकिन किन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए यह पता होना जरूरी है. गलत लोगों से दोस्ती करने पर आपका कोंफिडेंस कम हो सकता है, मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है और साथ ही बाकी लोगों से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए वो किस तरह के लोग हैं जिनसे दोस्ती करने से बचना चाहिए. 

Year Ender 2024: इस साल देखने को मिले ये 5 बेस्ट फैशन हैक्स, आप भी कर लीजिए ट्राई

किन लोगों से नहीं करनी चाहिए दोस्ती 

जो स्वार्थी हों

अगर कोई व्यक्ति स्वार्थी (Selfish) है और हमेशा अपने बारे में ही सोचता है तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहना ही सही होता है. स्वार्थी लोग जीवन में कभी आपका साथ नहीं देंगे और ये लोग वो काम नहीं करेंगे जिससे आपको भी खुशी मिलती है बल्कि ये वो काम करेंगे जिनमें उनका स्वार्थ निहित होता है. चाहे कुछ खाने की बात हो या कहीं जाने की, इस तरह के दोस्तों के साथ आपके लिए अच्छे पल भी कष्ट वाले हो सकते हैं. 

आपके राज दूसरों से कहने वाले 

हम जब अपने मन की बात किसी से साझा करते हैं तो मन हल्का महसूस होने लगता है. ज्यादातर अपने राज या अपने दुख हम किसी से शेयर करते हैं तो हमें यह भरोसा होता है कि यह व्यक्ति किसी और से हमारी बातें जाकर नहीं कहेगा. दोस्ती में तो यह भरोसा होता ही है कि बातें आप दोनों के बीच रहेंगी. लेकिन, जो लोग आपकी बातें किसी ओर से कह देते हैं तो ऐसे दोस्त आपकी दोस्ती डिजर्व नहीं करते हैं. 

आपका कोंफिडेंस कम करने वाले दोस्त 

आपने शायद कभी नोटिस किया होगा कि आप घर से एकदम कोंफिडेंटली किसी इवेंट के लिए या किसी से मिलने के लिए निकले हैं और शुरुआत में आपके दोस्त ने आपको कोई सलाह नहीं दी ना कोई टिप्पणी करना जरूरी समझा लेकिन इवेंट से एकदम पहले वो आकर आपसे यह कह देता है कि आप बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे या खराब लग रहे हो. इस तरह की बातें एक दोस्त के मुंह से उस वक्त सुनी जाएं जब आप कुछ कर भी नहीं सकते तो कोंफिडेंस धरा का धरा रह जाता है. जो दोस्त आपको कोंफिडेंट महसूस ना करवाएं या जानबूझकर आपके कोंफिडेंस (Confidence) को कम करने की कोशिश करें वो अच्छे दोस्त नहीं होते हैं. 

दोस्त जो हेल्दी बाउंडरीज ना समझते हों

किसी भी रिश्ते में हेल्दी बाउंडरीज का होना जरूरी होता है. कई बार आपको अकेले वक्त बिताने का मन होता है तो कभी आप चाहते हैं कि कोई आपसे आपकी पर्सनल बातों को जबरदस्ती जानना ना चाहे, तो यह बिल्कुल नॉर्मल है. दोस्ती (Friendship) का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि आपको असहज महसूस कराया जाए या किसी काम को करने के लिए आपसे जबरदस्ती की जाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com