3 Leaves for Wrinkles: झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन तीन तरह की पत्तियों का करें इस्तेमाल

3 Leaves to Get Rid of Wrinkles: अमरूद, जिसे सभी उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं, इसके बहुत से त्वचा के फायदे भी होते हैं. अमरूद की पत्तियां में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज झुर्रियों को बढ़ने से रोकती हैं.

3 Leaves for Wrinkles: झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन तीन तरह की पत्तियों का करें इस्तेमाल

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इन पत्तियों का करें इस्तेमाल.

खास बातें

  • कड़ी पत्ता,अमरूद का पत्ता, अनार के पत्ते का करें झुर्रियों के लिए प्रयोग
  • त्वचा को दोबारा से जवां और निखरी बनाते हैं ये पत्ते
  • बहुत ही आसान तरीकों से कर सकती हैं इन पत्तों का इस्तेमाल
नई दिल्ली:

3 Leaves to Get Rid of Wrinkles: फाइन लाइन्स, डार्क स्पोट्स और झुर्रियां आपकी बढ़ती उम्र को सबसे पहले दिखाना शुरू करते हैं. इससे न केवल आपका चेहरा डल लगता है बल्कि त्वचा भी सैगी लगती है. झुर्रियों की वजह से आपकी त्वचा पर अन्य परेशानियां भी होने लगती है. ऐसे में अपनी स्किन लाइटनिंग क्रीम को छोड़ें क्योंकि उसमें न केवल केमिकल्स होते हैं, बल्कि वो बहुत महंगी भी होती है. इसकी जगह आप कुछ DIY तरीकों का इस्तेमाल करें. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से अमरूद के पेड़ की पत्तियां, अनार के पेड़ की पत्तियां और कड़ी पत्ता झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. 

अमरूद के पेड़ की पत्तियां (Guava Leaves)
अमरूद, जिसे सभी उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं, इसके बहुत से त्वचा के फायदे भी होते हैं. अमरूद की पत्तियां में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज झुर्रियों को बढ़ने से रोकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं अमरूद की पत्तियों से आप किस तरह से फेस पैक बना सकेत हैं. 

आपको चाहिए
मुट्ठी भर अमरूद की पत्तियां और 3 चम्मच दही

ऐसे करें इस्तेमाल
- अमरूद की पत्तियों को 2-3 चम्मच पानी डाल कर ब्लेंड कर लें.
- अब इसमें दही मिला कर एक मोटी पेस्ट बना लें.
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- एक बार पेस्ट के सूख जाने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. 

अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सिडेंट्स और पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को टाइट करते हैं और ब्राइट भी करते हैं. 

अनार की पत्तियां (Pomegranate Leaves)
अनार की पत्तियां पाचन की समस्या के साथ-साथ चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में भी काफी लाभकारी होती हैं. आप इससे अपनी बढ़ती उम्र के निशानों को छिपा सकते हैं. इन पत्तियों में पोटैसियम और विटामिन सी होता है, जो त्वचा को पोषक तत्व देता है. 

आपको चाहिए
कुछ अनार की पत्तियां और तिल का तेल

ऐसे करें इस्तेमाल
- अनार की पत्तियों को 250 मिलीलीटर तिल के तेल में उबाल लें.
- अब इसे 15 से 20 मिनट के लिए इसी में रहने दें.
- एक बार तेल के ठंडे हो जाने के बाद इसमें से पत्तियां निकाल लें और तेल को एक बोतल में रख लें.
- इस तेल का दिन में 2 बार अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें.
- तेल से मसाज करें और 10 मिनट तक लगे रहने दें इसके बाद गीले तोलिए से मुंह पोंछ लें. 

कड़ी पत्ता (Curry Leaves)
त्वचा के लिए कड़ी पत्ता कितना फायदेमंद है, यह आप सब लोग जानते होंगे. इन पत्तियों में काफी अधिक मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो मुंहासे, फाइन लाइन्स, पिपंल्स और झुर्रियों को दूर रखते हैं. 

आपको चाहिए
30 से 40 कड़ी पत्ते और एक कप नारियल का तेल

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक पैन में नारियल का तेल उबाल लें.
- अब इसमें कड़ी पत्ते डालें और आंच धीमी कर लें.
- 20 मिनट के लिए इसमें कड़ी पत्तों को पकने दें.
- अब तेल को निकाल कर किसी बोतल में रख लें.
- आपको इस तेल से रोज अपने चेहरे की मसाज करनी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप चाहें तो इसमें 3-4 बूंद जोजोबा तेल की डालकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. तेलों के इस कॉम्बिनेशन से आपके डार्क सर्क्लस जूर होते हैं.