विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2019

2020 Fashion Trends: सीक्वन साड़ी से लेकर लैदर ड्रेस तक, 2020 में होगा ये फैशन

2020 Fashion Trend: ये 2020 साल में आने वाले फैशन ट्रेंड्स कौन-से होंगे, जानिए यहां.

2020 Fashion Trends: सीक्वन साड़ी से लेकर लैदर ड्रेस तक, 2020 में होगा ये फैशन
2020 फैशन ट्रेंड्स
नई दिल्ली:

Fashion Trend: साल 2019 जाने वाला और बस कुछ ही दिनों शुरू हो जाएगा 2020. हर साल की ही तरह ये नया साल भी अपने साथ लेकर आएगा कुछ नए फैशन ट्रेंड्स. इन्हीं फैशन ट्रेंड्स में आपके फेवरेट सेलेब्स भी नज़र आएंगे. सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, फैशनीस्ता भी शादी, पार्टी या फिर हर रेगुलर दिन में इन्हीं फ्रेश स्टाइल्स में दिखेंगी. ये 2020 साल में आने वाले फैशन ट्रेंड्स कौन-से होंगे, जानिए यहां.

1. बड़े प्रिंट्स
चाहे पोल्का डॉट्स हो या फ्लोरल प्रिंट्स, साल 2020 में आपको सभी का बड़ा वर्जन दिखेगा. तो अगर आप कुछ खरीदने का प्लान कर रही हो तो बड़े प्रिंट्स में इनवेस्ट करें.

2. हॉट पैंट्स
साल 2019 फुल लेंथ पैंट्स और ट्राउज़र्स में गुज़रा है, लेकिन वेस्टर्न वेयर में एक बार फिर हॉट पैंट्स दिखने वाली हैं. 2020 में आपको अलग-अलग डिज़ाइनर शॉर्ट्स देखने को मिलेंगे.

3. पफी स्लीव्स
साल 2018 और 2019 स्लीव्स के मामले में काफी एक्सपेरिमेंटल रहा है. साल 2020 में भी आपको सिंपल नहीं बल्कि पफ स्लीव्स ज्यादा दिखेंगी.

4. शाइन
आपने डिज़ाइन मनीष मल्होत्रा की सीक्वन साड़ी पर गौर किया होगा. करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर और नताशा पूनावाला ये सभी सेलेब्स सीक्वन साड़ी में नज़र आ चुकी हैं. साल 2020 में यही शाइन एंड सीक्वन देखने को मिलेगा.

5. क्रोशिया
साल 2020 के समर्स में आपको क्रोशिया टॉप, स्कर्ट, ड्रेसेज़ और स्टोल काफी दिखेंगे.

6. नियॉन
2020 काफी कलरफुल रहने वाला है. इस साल नियॉन लेमन ग्रीन, येल्लो, पिंक जैसे कलर्स काफी कूल लगने वाले हैं.

7. पैंट-सूट
वो फॉर्मल पैंट-सूट नहीं बल्कि 2020 में कुछ बेहद ही कूल स्टाइल के पैंट-सूट दिखेंगे. पैंट पर काफी एक्सपेरिंट होगा.

8. वेलवेट
खासकर विंटर्स में वेलवेट आपको काफी दिखने वाला है. वेलवेट टॉप, कुर्ता, ब्लाउज़, स्कर्ट या ड्रेसेज़ आपको विंट्रर्स में काफी नज़र आएंगी.

9. लेदर ड्रेस
जी हां, ये विंटेज फैशन है लेकिन 2020 में ज्यादातर फैशनीस्ता लेदर में दिखने वाली हैं.

10. ओवर साइज़ जूलरी
2020 में काफी फंकी और ओवर साइज़ जूलरी दिखने वाली हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com