विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

Instagram पर फॉलो करने के लिए बेस्ट हैं ये 10 कंटेन्ट क्रिएटर्स, आप भी कुछ हटकर करने के लिए हो जाएंगे इंस्पायर 

Instagram Content Creators: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर ऐसे कंटेन्ट क्रिएटर्स को देखना पसंद करते हैं जो आपकी क्रिएटिविटी को भी बूस्ट करें तो ये 10 अकाउंट्स आपको जरूर फॉलो करने चाहिए. 

Instagram पर फॉलो करने के लिए बेस्ट हैं ये 10 कंटेन्ट क्रिएटर्स, आप भी कुछ हटकर करने के लिए हो जाएंगे इंस्पायर 
Instagram पर फॉलो करने के लिए अच्छे हैं ये क्रिएटर्स.

Instagram: बात जब क्रिएटिविटी की आती है तो इंस्टाग्राम एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. पिछले कुछ सालों में अपनी क्रिएटिविटी (Creativity) का प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने इस सोशल मीडिया ऐप (Social Media App) का रुख किया है. वहीं, कोरोना काल में यह स्मॉल बिजनेस के लिए भी अच्छी जगह बना जिसने क्रिएटिविटी को और हवा दी. फिलहाल फोटो के साथ-साथ वीडियो ओरिएंटेड इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स (Content Creators) का जमावड़ा लगा है. हम आपके लिए ऐसे ही 10 इंस्टाग्राम क्रिएटर्स की लिस्ट लाए हैं जो अलग-अलग तरह से अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं, जिनका कंटेन्ट फ्रेश है और जिन्हें फॉलो करके आपको ज़रा भी पछतावा नहीं होगा


इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लायक 10 कंटेन्ट क्रिएटर्स | 10 Content Creators Worth Following On Instagram

पलक शाह 

भारत के पहले हैंडलूम लेबल इकाया की फाउंडर पलक शाह क्लासिक चीजों को मॉडर्न ट्विस्ट देकर नया रूप देती हैं, चाहे वह ट्रेडीशनल साड़ी से बना पैंट सूट ही क्यों न हो. पलक का इंस्टाग्राम अकाउंट साड़ी को अलग-अलग तरह से पहनने की मास्टरक्लास जैसा भी है.  Instagram: @palakshah

गैब्रियल वॉलर



गैब्रियल वॉलर एक पर्सनल शॉपर हैं जिनके क्लाइंट्स की लिस्ट में हेली बीबर और क्लोइ करदाशियन भी शामिल हैं. लक्जरी प्रोडक्ट्स के रेकमेंडेशंस के लिए गैब्रियल का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) किसी खजाने से कम नहीं है. Instagram: @gabwallerdotcom

शिरन 

बच्चे पैदा होने के बाद महिलाओं को किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और किस तरह के नहीं जैसे स्टीरियोटाइप्स को शिरन तोड़ती हैं. 3 बच्चों की मां शिरन अब भी स्टाइलिश हैं और प्राडा और शनेल से लेकर बोटेगा वेनेता और हरमीज के बैग्स का कलेक्शन रखती हैं.  Instagram: @styledbyshishi

ओसमान अब्दुल रज़ाक 

चाहे स्लीक सूट बनाना हो या कस्टम टेलर्ड लाउंज वियर, रज़ाक के चुने हुए कपड़ों में जेम्स डीन और मर्लोन ब्रांड के स्टाइलिश लुक्स (Stylish Looks) की झलक मिलती है. टेलर्ड सूट से लेकर फैशनेबल लोफर्स तक, रज़ाक के आउटफिट्स सीधा 80 के दशक की क्लासिक होलीवुड फिल्मों से निकले हुए लगते हैं. Instagram: @osmanabdulrazak

आरुषि मेहरा 

बर्फीले ऑस्ट्रिया से सुनहरी धूप वाले फ्लॉरिडा तक आयुषी मेहरा का अकाउंट उन सभी जगहों से भरा है जो एक ट्रेवलर का सपना होती हैं. आरुषि का स्टाइल भी उतना ही खास है जितना उनका खूबसूरत सफर होता है. वे स्टाइलिश ड्रेसेस से बेसिक आउटफिट्स तक सब बखूबी कैरी करती हैं. Instagram: @arushi.mehra_

दीपिशिखा खन्ना 

बात जब कपड़ों की आती है तो अक्सर फैशनेबल और कंफर्टेबल के बीच एक लकीर सी बन जाती है, समझिए दीपशिखा का इंस्टाग्राम अकाउंट इस लकीर पर ही टिका है. FLOW  की क्रिएटिव डायरेक्टर दीपशिखा हैंडलूम और टेक्सटाइल की अच्छी समझ रखती हैं इसलिए उन्होंने यह क्लोदिंग लेबल बनाया है. इस लेबल में दीपशिखा सस्टेनेबल वॉर्डरोब बिल्ड करती हैं जिसमें मिनिमल लुक्स होते हैं. Instagram: @dailystylematters

टोक्टम NK 

यूनिक, फन और क्वर्की जूलरी से इंस्पायर्ड टोक्टम NK के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीथ जूलरी तक अवेलेबल है जो पेरिस के डेंटल टेक्नीशियन द्वारा बनाई गई है. अगर आपको इस तरह की यूनिक जूलरी इंस्पायर करती है तो आपको इस पेज को जरूर फॉलो करना चाहिए. Instagram: @tliketwinkle

मीशा जपनवाला 

जिस तरह की ब्रेस्टप्लेट निकी मिनाज ने 2018 अपने एल्बम क्वीन की कवर पर पहनी थी और कार्डी बी अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट में 2021 में पहनें नजर आई थीं उसी तरह की स्टाइलिश और आइकोनिक ब्रेस्टप्लेट बनाती हैं मीशा जपनवाला. पहने जा सकने वाले मीशा के स्कल्पचर्स आएदिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हैं. Instagram: @mishajapanwala

जीत टेलर 

अपनी आर्ट (Art) और वॉर्डरोब को जीत टेलर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है. जीत के कपड़ों में प्रिंट्स और अलग-अलग कलर्स दिखाई देते हैं जिनमें वे स्लिक और स्ट्रीट स्टाइल लुक्स में नजर आते हैं. 

वरुण अग्रवाल 

वरुण अग्रवाल को देखकर आपको भी धोखा हो सकता है कि वे गली बॉय के एमसी शेर यानी एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. असल में वरुण इंस्टाग्राम पर अपने रोज के लुक्स को ही अपनी फुल-टाइम जॉब बना चुके हैं. इनकी कपड़ों की चोईस बोल्ड कलर्स और पैटर्न्स से भरी है जो उन्हें कूल लुक देती है. 
Instagram: @settlesubtle

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com