विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

प्रोजेक्ट असिस्टेंट और डाटाबेस ऑपरेटर पदों पर भर्ती, 12 मार्च तक करें आवेदन

प्रोजेक्ट असिस्टेंट और डाटाबेस ऑपरेटर पदों पर भर्ती, 12 मार्च तक करें आवेदन
Education Result
वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (Wildlife Institute of India - WII) ने डाटाबेस ऑपरेटर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 55
क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट साइंटिस्ट5 पद
2प्रोजेक्ट एसोसिएट12 पद
3प्रोजेक्ट फेलो20 पद
4डाटाबेस ऑपरेटर1 पद
5प्रोजेक्ट असिस्टेंट12 पद
6प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट2 पद
7कंजर्वेशन  ऑफिसर1 पद
8प्रोजेक्ट मेनेजर2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री/ मास्टर डिग्री/ Ph.D. होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 25 और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है. 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1प्रोजेक्ट साइंटिस्टरुपये 56000/-
2प्रोजेक्ट एसोसिएटरुपये 45200/-
3प्रोजेक्ट फेलोरुपये 32000/-
4डाटाबेस ऑपरेटररुपये 32000/-
5प्रोजेक्ट असिस्टेंटरुपये 20000/-
6प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्टरुपये 32000/-
7कंजर्वेशन  ऑफिसररुपये 56000/-
8प्रोजेक्ट मेनेजररुपये 42000/-

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1अनारक्षित (सामान्य)रूपये 500/-
2अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)रूपये 500/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
ऐसे करें आवेदन:
वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (Wildlife Institute of India - WII) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी WII की वेबसाइट www.wii.gov.in लॉग इन कर 12 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.wii.gov.in/images/images/documents/recruitments/NMCG_project_feb_2017.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, Wildlife Institute Of India, Vacancies In WII