विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2022

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करने जा रहा है जज के पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी तक करें आवेदन

UKPSC Civil Judge Recruitment 2022: आवेदन करने का लिंक UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. इस लिंक पर जाकर आप आवेदन कर दें. 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करने जा रहा है जज के पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी तक करें आवेदन
कुल 13 पदों पर की जानी है भर्ती
नई दिल्ली:

UKPSC Civil Judge Recruitment 2022: उत्तराखंड राज्य में सरकारी नौकरी (Govt Job 2022) की खोज में लगे लोगों के लिए ये बेहतरीन मौका है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttarakhand Public Service Commission) की ओर से सिविल जज (Civil Judge) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उत्तराखंड में सिविल जज के पद की नौकरी पाने के लिए तुरंत अप्लाई कर दें. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन का लिंक UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. इस लिंक पर जाकर आप फॉर्म को भर दें. 

इस तरह से करें आवेदन

पदों के लिए आवेदन करने हेतु योग्य उम्मीदवार UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं. यहां पर Recent Update में सिविल जज (Civil Judge) भर्ती के लिए आवेदन का लिंक होगा. उसपर क्लिक कर दें. यहां पर भर्ती से जुड़ी जानकारी और भर्ती आवेदन का लिंक होगा. जिसको खोलकर आवेदन पत्र भर दें. याद रखें की इन पदों पर केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं. जिनके पास लॉ की डिग्री होगी.

ये भी पढ़ें- UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली हैं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

महत्वपूर्ण जानकारी

सिविल जज के पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि  20 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी.

कितने पदों पर निकली हैं भर्ती

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 13 पदों पर भर्ती की जानी है. वहीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा का आयोजन 14 केंद्रों पर किया जाएगा.

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. उसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com