विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में 3789 पदों पर बम्पर भर्ती, 30 जनवरी तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में 3789 पदों पर बम्पर भर्ती, 30 जनवरी तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police – UP Police) ने जेल वार्डर और फायरमैन के 3789 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

BELTRON में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पर भर्ती

पदों का विवरण: कुल पद 3789

1. जेल वार्डर (पुरुष): कुल पद 1759
क्र.सं.पदरिक्तियां
1अनारक्षित881 पद
2अन्य पिछड़ा वर्ग474 पद
3अनुसूचित जाति369 पद
4अनुसूचित जनजाति35 पद

करनाल के सैनिक स्कूल में क्लर्क के पद पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन 

2. जेल वार्डर (महिला): कुल पद 552
क्र.सं.पदरिक्तियां
1अनारक्षित277  पद
2अन्य पिछड़ा वर्ग149 पद
3अनुसूचित जाति115 पद
4अनुसूचित जनजाति11 पद

भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) में 2510 पदों पर टेलिकॉम ऑफिसर की बम्पर भर्ती 

3. फायरमैन: कुल पद 1478
क्र.सं.पदरिक्तियां
1अनारक्षित739 पद
2अन्य पिछड़ा वर्ग399 पद
3अनुसूचित जाति310 पद
4अनुसूचित जनजाति30 पद

NLC में ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती, 31 जनवरी 2017 तक करें आवेदन 

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 10वीं/12वीं पास होने का सर्टिफिकेट चाहिए.

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में स्पोर्ट्स कोटा पर भर्तियां, 13 फरवरी तक करें आवेदन

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है.

Bank PO भर्ती : साउथ इंडियन बैंक (SIB) ने निकाली वैकेंसी, 27 जनवरी तक करें आवेदन

वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद रुपये 5200- 20200/- (ग्रेड पे- 2000/-) वेतन प्रतिमाह दिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 200/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 200/-
3अनुसूचित जातिरुपये 200/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 200/-
5महिलारुपये 200/-

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में मैनेजमेंट ट्रेनी के 1319 पदों पर भर्ती, 3 फरवरी तक करें आवेदन 

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा शिक्षक के 17572 पदों पर बम्पर भर्ती

ऐसे करें आवेदन:
उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police – UP Police) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 30 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें:जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश पुलिस, Uttar Pradesh Police, UP Police, Vacancies In UP Police, पुलिस की नौकरी, Police Jobs, पुलिस जॉब्स