UPSC NDA 2: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूपीएससी ने आज, 11 अगस्त को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए/एनए) II एडमिट कार्ड 2023 जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग 3 सितंबर को एनडीए/एनए 2 परीक्षा 2023 का आयोजन करेगा. इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को 152वें पाठ्यक्रम के लिए एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश और 2 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले 114वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश मिलेगा.
UPSC NDA 2: वैकेंसी
नेशनल डिफेंस एकेडमिक में 360 पद जिसमें आर्मी में 208, नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120 (ग्राउंड ड्यूटी) भर्तियां होंगी. वहीं नेवल एकेडमिक में (10+ 2 कैडर एंट्री स्कीम) के लिए 25 भर्तियां होंगी.
UPSC NDA 2: सेलेक्शन प्रोसेस
सेना, नौसेना, नौसेना अकादमी और वायु सेना के लिए उम्मीदवारों को 900 अंकों की लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 900 अंकों की पोटेंशिएलिटी टेस्ट सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिया जाएगा.
यूपीएससी एनडीए/ एनए 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to apply for UPSC NDA/NA 2 admit card 2023
आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, “यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र” पर क्लिक करें.
एनडीए/एनए II एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं