UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने कैटगेरी ए ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यूपीएससी ने कुल 261 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां एयर वर्थनेस ऑफिसर, एयर सेफ्टी ऑफिसर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन करें. यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 जुलाई तक भरे जा सकते हैं.
UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 जुलाई
जमा फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 14 जुलाई
UPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर ये भर्ती निकाली है. पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग हैं. बैचलर डिग्री से एलएलबी करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPSC Recruitment 2023: उम्र सीमा
एयर वर्थनेस ऑफिसर, एयर सेफ्टी ऑफिसर, लाइवस्ट्राक ऑफिसर और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. वहीं जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड-1 और असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल जबकि सीनियर लेक्चरर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 50 साल होनी
UPSC Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए मात्र 25 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान वीजा, मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई पेमेंट या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं