UPSC NDA/NA II Exam 2021: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा 2021 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर शुरू हो गई है. आवेदन फॉर्म 29 जून तक ऑनलाइन जमा करने होंगे.
यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 148वें कोर्स और 110वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) के लिए NDA की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 400 सीटें भरी जाएंगी, जिनमें से 370 एनडीए में, सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 42 और वायु सेना के लिए 120 (ग्राउंड ड्यूटी के लिए 28 सहित) सीटें भरी जाएंगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ है, वे परीक्षा के लिए पात्र हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.
स्कूल शिक्षा या समकक्ष परीक्षा के 10+2 पैटर्न के तहत 12वीं कक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, सिविल सेवा 2020 इंटरव्यू, जिसे अप्रैल में टाल दिया गया था, अब अगस्त में शुरू होंगे.
बता दें कि परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है और यह परीक्षा वर्ष में दो बार अप्रैल और सितंबर में आयोजित होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं