विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

UPSC Exam: कैंसिल नहीं सिर्फ स्थगित हुए हैं यूपीएससी के एग्जाम, जानिए डिटेल

कमीशन ने ये भी कहा कि सिविल सर्विस मेन एग्जाम की नई तारीखों के बारे में फैसला 3 मई के बाद लिया जाएगा.

UPSC Exam: कैंसिल नहीं सिर्फ स्थगित हुए हैं यूपीएससी के एग्जाम, जानिए डिटेल
UPSC एग्जाम के बारे में नई जानकारी सामने आई है.
नई दिल्ली:

UPSC Exam Updates: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने अपना कोई भी एग्जाम कैंसिल नहीं किया है, बल्कि सिर्फ एग्जाम को स्थगित किया है. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से UPSC ने सिविल सर्विस का मेन एग्जाम स्थगित कर दिया है. वहीं, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2020 की नोटिफिकेशन को रोक दिया है. कमीशन सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2020 (Civil Service Prelims Exam), इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम और जियोलॉजिस्ट सर्विस मेन एग्जाम आयोजित करेगी. 

15 अप्रैल को जारी  UPSC के नए नोटिस के मुताबिक,  सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. अगर एग्जाम को दोबारा से री-शेड्यूल किया जाएगा, तो इसके बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी. कमीशन ने ये भी कहा कि वे स्थगित हुए एग्जाम और इंटरव्यू की नई तारीखों के बारे में फैसला लॉकडाउन खत्म होने के बाद लेंगे. कमीशन ने ये भी कहा कि सिविल सर्विस मेन एग्जाम की नई तारीखों के बारे में फैसला 3 मई के बाद लिया जाएगा.

UPSC ने अपने एक बयान में कहा,  "कोरोनावायरस लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सभी इंटरव्यू, एग्जाम, रिक्रूटमेंट एग्जाम, जिसके लिए उम्मीदवारों को देशभर से यात्रा करने की जरूरत होती है उन्हें समय-समय पर समीक्षा करके बदला जाएगा."   

बता दें यूपीएससी (UPSC) एग्जाम, रिजल्ट, एडमिट कार्ड की तारीखों समेत सभी तरह की जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर ही जारी करता है. हर साल सिविल सर्विस एग्जाम के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं. जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे समय-समय पर कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर नई अपडेट्स के लिए नजर रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com