विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

UP D.El.Ed 2022: डीएलएड डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन की रैंक लिस्ट जारी, कल से च्वाइंस फिलिंग शुरू 

UP D.El.Ed 2022: रैंक 1 से 20 हजार वाले उम्मीदवार कल से च्वाइंस फिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP D.El.Ed 2022: डीएलएड डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन की लिस्ट जारी

नई दिल्ली:

UP D.El.Ed 2022: परीक्षा नियामक प्राधिकरण (Examination Regulation Authority UP, Prayagraj) ने यूपी डीईआईईडी रैंक लिस्ट (UP DElEd Rank List 2022) ऑफिशियल वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जारी कर दी है. UP D.El.Ed 2022 रैंक लिस्ट के मुताबिक DElEd (BTC) ट्रेनिंग 2022 सेशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया कल से यानी 5 अगस्त 2022 से शुरू होगी. जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, यूपी डीएलएड (UP D.El.Ed 2022) रैंक एक से 20,000 तक के उम्मीदवार कल यानि शुक्रवार 5 अगस्त से 7 अगस्त 2022  तक अपनी च्वाइंस का संस्थान / कॉलेज भर सकते हैं. ईआरए कॉलेज अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 8 अगस्त, 2022 को जारी की जाएगी. 

Bihar BTSC Recruitment 2022: बिहार में निकली है बंपर वैकेंसी, मिडवाइफ के 10709 पदों पर महिलाओं को मिलेगी नौकरी

ITBP Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में 100 से भी ज्यादा पदों पर युवाओं के लिए मौका 

इसी तरह 20,001 से 50,000 रैंक वाले उम्मीदवार 8 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं जिन उम्मीदवारों की रैंक 50000 से ज्यादा है तो वह 50000 रैंक तक के उम्मीदवारों द्वारा छोड़ी गई सीटों पर अपना कॉलेज ऑप्शन 11 अगस्त से 16 अगस्त, 2022 तक भर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों की कॉलेज अलॉटमेंट 17 अगस्त को जारी किया जाएगा. अलॉटेट संस्थानों में स्क्रूटनी ऑफ रिकॉर्डस और एडमिशन की प्रक्रिया 11 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. 

UP D.El.Ed 2022: 23 अगस्त से भेजना होगा रिपोर्ट

संबंधित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 23 अगस्त, 2022 तक ईआरए (ERA) में प्रवेश देने वाले उम्मीदवारों की ऑनलाइन रिपोर्ट भेज देगा. ध्यान रहे कि जब तक संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं भेजी जाती है, तब तक प्रवेश को वैलिड नहीं माना जाएगा.

UP D.El.Ed 2022: डीएलएड की 2 लाख 43 हजार सीटें

उत्तर प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर डीएलएड की 2 लाख 43 हजार कुल सीटें हैं. कुल 2,41,450 सीटों पर प्रवेश के लिए लगभग 1,69,960 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. राज्य में कुल 10,600 सीटें 67 जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (DIET) हैं, जबकि 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों में 2,30,850 सीटें हैं. 

IAS अवनीश शरण कैसे बने आईएएस अगर जानना चाहते हैं तो उनके ये 5 Tricks आपको UPSC में दिलाएंगे सफलता, आज से ऐसे करें तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com