UPSC EPFO Exam : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) उन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं बदलने की अनुमति देगा, जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन किया था. UPSC EPFO परीक्षा 9 मई 2021 को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के विकल्प को बदलने के लिए विंडो दो चरणों में खोली जाएगी, पहला 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक और दूसरा 29 दिसंबर को 4 बजे तक.
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
UPSC ने कहा है कि परीक्षा देशभर में 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. UPSC EPFO परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और परीक्षा में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा. परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज 75:25 होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 421 पदों को भरा जाएगा.
इस भर्ती के बारे में जनवरी 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था और फिर कोरोनावायरस के चलते कई लोग दूसरे स्थानों पर चले गए, जिसके चलते उम्मीदवारों ने आयोग से परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अनुरोध किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं