विज्ञापन
This Article is From May 05, 2021

UPSC: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का नोटिफिकेशन आज नहीं होगा जारी, जानिए डिटेल

UPSC CMS Exam 2021:  कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा 2021 की अधिसूचना आज जारी नहीं की जाएगी.

UPSC: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का नोटिफिकेशन आज नहीं होगा जारी, जानिए डिटेल
UPSC: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का नोटिफिकेशन आज नहीं होगा जारी.
नई दिल्ली:

UPSC CMS Exam 2021:  कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा 2021 की अधिसूचना आज जारी नहीं की जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जानकारी दी है कि 5 मई को जारी होने वाली कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2021 की आधिकारिक अधिसूचना स्थगित कर दी गई है. हालांकि, आयोग ने परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है. यूपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया है, "संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021 को 05-05-2021 को अधिसूचित किया जाना था, जिसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है."

आयु सीमा
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है.

पहले चरण में, कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे. कंप्यूटर आधारित टेस्ट में दो पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक पेपर 250 अंक के लिए होगा. पर्सनालिटी टेस्ट कुल 100 अंकों के लिए होगा.

बता दें कि एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा का आयोजन विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए किया जाता है- केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल पद, रेलवे में सहायक संभागीय चिकित्सा अधिकारी, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में,  उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com