UPSC Civil Services Mains Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन 15 से 24 सितंबर तक किया गया था. यूपीएससी सीएसई मेंस एग्जाम को हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, ऐसे में यूपीएससी एस्पिरेंट्स बेसब्री से अपने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आयोग यूपीएससी सीएसई मेंस रिजल्ट की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर करेगा, जो पीडीएफ फॉर्मेट में होंगे.
जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें परीक्षा के तीसरे और अंतिम चरण यानी पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटव्यू देने का मौका मिलेगा. इसलिए यूपीएससी एस्पिरेंट्स का इस रिजल्ट का इंतजार है ताकि वे आईएएस और आईपीएस बनने की इस परीक्षा के अंतिम चरण की रणनीति बना सकें. यही नहीं इस रिजल्ट से यह भी साल हो जाएगा कि उन्हें यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू की तैयारी करनी है या फिर यूपीएससी की अगले साल की परीक्षा की.
HPSC सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर परीक्षा की तारीख जारी, एडमिट कार्ड इस डेट से कर पाएंगे Download
रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले साल यूपीएससी मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और इसके परिणाम लगभग 2 महीने और 10 दिनों के अंतराल के बाद 6 दिसंबर 2022 को घोषित किए गए थे. वहीं साल 2021 में मुख्य परीक्षा परिणाम 2 महीने के अंतराल के बाद घोषित किए गए थे. वैकल्पिक विषय का पेपर 16 जनवरी 2022 को था और नतीजे 17 मार्च को घोषित किए गए थे. ऐसे में यूपीएससी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा परिणाम 24 नवंबर और 5 दिसंबर के बीच किसी भी दिन घोषित किए जा सकते हैं. इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू का आयोजन जनवरी-अंत और मार्च 2024 के बीच किया जा सकता है. हालांकि यूपीएससी ने सीएसई रिजल्ट तारीख के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
यूपीएससी सीएसई नोटिफिकेशन 2023 में 1255 ग्रुप ए रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिसमें भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए 150 रिक्तियां शामिल हैं. अखिल भारतीय सेवाओं में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) शामिल हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UPSC Civil Services Main Exam Result 2023
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर What's New सेक्शन में जाकर “Result: Civil Services (Main) Examination, 2023” लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परिणाम 2023 की पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं