Combined State Engineering Services Exam 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2019 (Combined State Engineering Services Exam 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 दिसंबर से हुई थी. परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी थी. जिन उम्मीदवारों ने 27 जनवरी तक फीस भर दी है वे ही इस परीक्षा को दे पाएंगे. बता दें कि यूपीपीएससी ने सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 692 इंजीनियर पदों की घोषणा की है. इसके अलावा यूपीपीएससी 20 पदों पर स्पेशल भर्ती करेगा.
योग्यता
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC State Engineering Services Exam Application Link
एप्लीकेशन फॉर्म में 3 पार्ट हैं और आवेदन को पूरा करने के लिए तीनों ही पार्ट को भरना जरूरी है. जनरल और Ews के उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन के लिए आवेदन फीस 105 रुपये है. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस सिर्फ 25 रुपये है.
परीक्षा का पैटर्न
यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2020 (UPPSC exam calendar 2020) के मुताबिक इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2019 (Engineering Services Exam 2019) परीक्षा 7 जून को आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में 2 प्रश्नपत्र रहेंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा. पहले पेपर में 25 सवाल सामान्य हिंदी और 100 सवाल मेन विषय से पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा. दूसरे पेपर में 25 सवाल सामान्य ज्ञान से और 100 सवाल मेन विषय से पूछे जाएंगे . दूसरे पेपर में भी प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा.
वैकेंसी की डिटेल्स
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के तहत सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी परिषद, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विकास, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग सहित भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा, सहायक निदेशक कारखाना, सहायक निदेशक ब्वायलर और पंचायती राज विभाग में भर्ती की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं