UPPBPB Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपीपीबीपीबी यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार अब अपने यूपीपीबीपीबी भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म में 20 जनवरी यानी कल तक जरूरी सुधार कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने यूपीपीबीपीबी भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक यूपीपीबीपीबी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरना है. इसे यूपी में सिपाही भर्ती की अब तक बड़ी भर्ती बताई जा रही है.
यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है. करेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल मेजरमेंट परीक्षा में भाग ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में सफल होना होगी.
फॉर्म में इनमें सुधार कर सकेंगे
यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार इपने नाम की वर्तनी संबंधी त्रुटियां, पिता के नाम में वर्तनी संबंधी त्रुटियां, माता के नाम में वर्तनी संबंधी त्रुटियां, जन्म तिथि, जाति वर्ग, पता, दिव्यांग श्रेणी, संस्थान या कॉलेज के नाम आदि में सुधार कर सकते हैं.
यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म में कैसे सुधार करेंगे | How to edit UPPBPB Recruitment 2024 Application form
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, करेक्शन विंडो पर क्लिक करें.
आपको लॉग इन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
एप्लिकेशन फॉर्म सुधार बटन पर क्लिक करें.
निर्देशों को पढ़ने के बाद सुधार विकल्प के लिए आगे बढ़ें.
आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र संपादित करें.
अब फॉर्म की समीक्षा कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
पृष्ठ को सहेजें और प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं