विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

ऊ०प्र० सहकारी संस्थागत सेवा मंडल में 216 पदों पर भर्ती, 28 सितम्बर तक ऐसे करें आवेदन

ऊ०प्र० सहकारी संस्थागत सेवा मंडल में 216 पदों पर भर्ती, 28 सितम्बर तक ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल, लखनऊ (U.P. Co-operative Institutional Service Board, Lucknow) ने विभिन्न सहकारी बैंकों में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक, सहायक आंकिक, टाइपिस्ट/कैशियर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किया है.

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना / विज्ञापन संख्या- सी-15/2016, सी-16/2016, सी-17/2016 के मुताबिक़ इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गयी है: जो इस प्रकार है:
  • वरिष्ठ शाखा प्रबंधक,कनिष्ठ शाखा प्रबंधक: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है.
  • वरिष्ठ शाखा प्रबंधक(तकनीकी श्रेणी), अनुभाग अधिकारी(तकनीकी श्रेणी), कनिष्ठ शाखा प्रबंधक/सहायक आंकिक(तकनीकी श्रेणी): इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी प्रथम श्रेणी में बीटेक(कंप्यूटर साइंस/आईटी) या एमसीए की डिग्री होना आवश्यक है.
  • लिपिक एवं कैशियर: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के के पास स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है.
  • लिपिक टंकक(हिंदी एवं अंग्रेजी): इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है.
  • लिपिक टंकक(हिंदी): इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री के साथ 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति होना आवश्यक है.
  • लिपिक/टंकक(अंग्रेजी): इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री के साथ अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति होना आवश्यक है.
इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

पदों का विवरण: कुल रिक्त पद 216
क्र.सं.पदरिक्तियां
1वरिष्ठ शाखा प्रबंधक/अनुभाग अधिकारी06 पद
2लिपिक/कैशियर35 पद
3कनिष्ठ शाखा प्रबंधक/वरिष्ठ सहायक/सहायक आंकिक166 पद
4लिपिक/टंकक(हिंदी एवं अंग्रेजी)9 पद
 
इससे सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

आयु सीमा:
न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
 
नोट: उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और शारीरिक रूप से निःशक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य) वर्गरूपए 500/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरूपए 500/-
3अनुसूचित जातिरूपये 200/-
4अनुसूचित जनजातिरूपये 200/-
5विकलांग (दिव्यांग)रूपये 200/-
  
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में (लिखित परीक्षा और साक्षात्कार) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (Objective Questions) पूछे जायेंगे, जो अधिकतम 140 अंकों का होगा, जबकि साक्षात्कार के लिए 20 अंक होंगे.

ध्यातव्य महत्वपूर्ण तिथियां/तथ्य:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 सितम्बर. 2016
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 सितम्बर 2016

नोट: अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन किए जाने के अगले दिन दोपहर 2 बजे के बाद ही परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई मानी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों हेतु 28 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsevamandal.org पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
U.P. Co-operative Institutional Service Board, Vacancy For Typist, Vacancy For Cashier, Vacancy For Branch Managers, UP Govt Jobs, Sarkari Naukri, Sarkari Jobs, उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल, टाइपिस्ट की नौकरी, कैशियर की नौकरी, शाखा प्रबंधक की नौकरी, उत्तर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com