UP Police Result 2022: यूपी पुलिस में SI और ASI भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया था उनके लिए खुशखबरी है. बोर्ड ने टाइपिंग टेस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची ऑफिशियाल वेबसाइट पर जारी कर दी है. आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर की सूची डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले बोर्ड ने टेस्ट शेड्यूल (UP Police SI, ASI Skill Test Date 2022) जारी किया था. UPPRPB द्वारा 18 अक्टूबर 2022 को सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा और क्लर्क) पद के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित की जाएगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस
UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइपिंग टेस्ट से 3 दिन पहले सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए हॉल टिकट जारी किया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
टाइपिंग टेस्ट के लिए कुल 43 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1329 रिक्तियों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है.
UP Police Result 2022: मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें
- UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- अब होम पेज पर, "सूचना/विज्ञप्ति (06.10.2022), पुरुष एवं महिलाओं के लिये उ0प्र0 पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक, (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) की सीथी भर्ती-2020-21 की भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्प्यूटर टंकण हेतु पात्र अतिरिक्त अभ्यर्थियों हेतु सूचना." लिखे लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगी
- इसे ध्यान से पढ़ें और अपने रोल नंबर की जांच करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं