
UP में स्कूल प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर के चयन के लिए 18 अप्रैल को होगी भर्ती परीक्षा.
UP Teacher Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल प्रिंसिपल और सहायक शिक्षक चयन परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है. आवेदन शुल्क 18 मार्च तक जमा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Nursing Job:OSSSC Recruitment 2022: ओड़ीशा में निकली है बंपर वैकेंसी, नर्सिंग ऑफिसर के 4070 पदों के लिए आवेदन करें
Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में निकली है कई पदों पर नौकरी, ऑफलाइन मोड में करें आवेदन
विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को 8 साल में बर्बाद करने की केस स्टडी बना भारत : राहुल गांधी का तीखा तंज
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या की डिटेल 8 अप्रैल को एनआईसी लखनऊ को सूचित की जाएगी. 9 अप्रैल को उम्मीदवारों को परीक्षा के एडमिट कार्ड के बारे में सूचित किया जाएगा.
परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. सहायक शिक्षक पद के लिए एक ही पेपर होगा, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. स्कूल के प्रिंसिपल पद के लिए दो पेपर होंगे, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होंगे.
परीक्षा समाप्त होने के बाद आंसर की 23 अप्रैल को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 27 अप्रैल तक आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का अंतिम परिणाम 18 मई को जारी किया जाएगा.