विज्ञापन

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 45,256 पद रिक्त, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी

मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के 45,256 पद रिक्त हैं. आवश्यकतानुसार समय-समय पर सहायक अध्यापकों के चयन एवं नियुक्ति की कार्यवाही की जाती है.

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 45,256 पद रिक्त, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के 45,256 पद रिक्त हैं.

विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के चित्रकूट से विधायक अनिल प्रधान और मेजा से विधायक संदीप सिंह ने पूछा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षकों के कितने पद रिक्त हैं? और क्या सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने पर विचार कर रही है?

मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के 45,256 पद रिक्त हैं.

उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार समय-समय पर सहायक अध्यापकों के चयन एवं नियुक्ति की कार्यवाही की जाती है.

इस बीच प्रधान ने पूरक प्रश्न करते हुए पूछा कि सात लाख 85 हजार बच्चे स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं और क्या सरकार कुछ प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने जा रही है?

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि उप्र सरकार हर साल अभियान चलाकर स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ती है.

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में परिषदीय विद्यालयों की कैसी स्थिति थी, यह सभी ने देखा है.

मंत्री ने यह भी कहा, “हमारी सरकार ने किसी विद्यालय को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है.”

उन्होंने कहा कि उप्र में कोई ऐसा बच्चा नहीं होगा जो शिक्षा से वंचित रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com