विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2020

UP Assistant Teacher: अब तक नहीं आया 69,000 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 1 साल पहले हुआ था एग्जाम

यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो सका है. इन पदों पर लिखित परीक्षा को हुए 1 साल हो चुका है.

UP Assistant Teacher: अब तक नहीं आया 69,000 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 1 साल पहले हुआ था एग्जाम
UP Assistant Teacher Exam: इस परीक्षा में 4,10,440 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों (UP Assistant Teacher Recruitment) के 69,000 पदों पर हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो सका है. इस परीक्षा में शामिल हुए 4,10,440 अभ्यर्थी 1 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी सरकार ने पिछले साल सहायक शिक्षकों के 69,000 पदों पर भर्ती का ऐलान किया था. यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में बीटीसी, बीएड और यूपीटेट पास उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

यह भर्ती 15 फरवरी तक पूरी की जानी थी. लेकिन अभी तक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP 69000 Teacher Result) ही नहीं आ पाया है. सहायक शिक्षक भर्ती मामला हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रहा है और कोर्ट में सुनवाई के बाद ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी.  दहअसल, क्वालिफाइंग मार्क्स 65 व 60 प्रतिशत तय किए जाने के विरोध में कई उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की थी.

अभ्यर्थियों का कहना है कि मेरिट (क्वालिफाइंग मार्क्स) को लेकर जानकारी परीक्षा के बाद जारी की गई. उनका कहना है कि इससे पहले हुई परीक्षा में 45 और 40 कट ऑफ निर्धारित की गई थी. इस पर शिक्षामित्रों ने 17 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दायर की. 

हाईकोर्ट ने 29 मार्च को अपने आदेश में कहा- 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का कटऑफ 40/45 प्रतिशत बहाल कर दिया. जिसके बाद सरकार ने 29 मार्च के आदेश के खिलाफ दो महीने देर से मई में डबल बेंच में अपील दाखिल की. जिसकी सुनवाई अब तक नहीं हो पाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com