UP Assistant Teacher Marksheet: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक बेसिक शिक्षकों (UP Assistant Teacher Recruitment) की भर्ती का अंकपत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर आज सुबह जारी कर दिया गया है. यूपी सहायक शिक्षक भर्ती के रिजल्ट की घोषणा मंगलवार को की गई थी, लेकिन वेबसाइट पर अंकपत्र (मार्कशीट) आज अपलोड किया गया है. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर अपना अंकपत्र देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. ये अंकपत्र 13 से 29 मई तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा और इसके बाद हटा दिया जाएगा. दरअसल, शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अलग से अंकपत्र छपवाया नहीं जाता है, क्योंकि यह एक ही भर्ती के लिए मान्य होता है. इसलिए उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना अंकपत्र देखकर डाउनलोड कर लें.
शिक्षक भर्ती के लिए करीब 4.30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से करीब 4.9 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले 4.9 लाख उम्मीदवारों में से 1.46 लाख उम्मीदवारों को ही सफलता मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा को पास करने वाले 1.46 लाख उम्मीदवारों में से 36,314 जनरल कैटेगरी के हैं, जबकि 84,868 उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी के हैं. अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के 24,308 उम्मीदवार हैं और अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी से सिर्फ 27 उम्मीदवार हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद अब भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. खबरों के मुताबिक भर्ती के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. रिजल्ट मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसके बाद एनआईसी सॉफ्टवेयर बनाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी.
वैकेंसी से डबल लोग हुए पास
यूपी शिक्षक भर्ती के लिए केवल 69000 पद ही उपलब्ध हैं, लेकिन इस परीक्षा में 1,46,060 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. यानी इस बार शिक्षक भर्ती के लिए एक सीट पर दो से ज्यादा उम्मीदवारों का दावा रहेगा.
कैसे बनेगी मेरिट
इस भर्ती के लिए कटऑफ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय की गई है. हाईस्कूल और 12वीं के 10-10 फीसदी, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के मिलेंगे. इसके बाद जो शिक्षामित्र रहे हैं उसका भी भारांक मेरिट में जुड़ेगा. शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंकों का भारांक मिलेगा.
बता दें कि शिक्षकों के पदों पर भर्तियों के बारे में घोषणा साल 2018 में दिसंबर के महीने में की गई थी. इन भर्तियों के लिए करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं