प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अपने यहां खाली पड़े कुल 47 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये नियुक्तियां अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, रेडियो अनुरक्षण अधिकारी और रेडियो केंद्र अधिकारी के पद के लिए निकाली गई हैं. इन पदों के लिए चुने जाने वाले आवेदकों में से उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
पद कोड : 117
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (केवल पुरुष), पद : 19 (अनारक्षित-12)
योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन एवं गणित) में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य
- साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में छह माह का सर्टिफिकेट प्राप्त हो
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये
शारीरिक मानदंड
- कद : 167.70 सेंटीमीटर
- सीना : 78.80 सेंटीमीटर, फुलाने पर 83.80 सेंटीमीटर.
पद कोड : 118
रेडियो अनुरक्षण अधिकारी, पद : 11 (अनारक्षित-07)
पद कोड : 119
रेडियो केंद्र अधिकारी, पद : 17
योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद) : भौतिक विज्ञान और गणित के साथ बीएससी डिग्री होना जरूरी
आयु सीमा (उपर्युक्त दोनों पद) : न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.
वेतनमान (उपर्युक्त दोनों पद) : 44,900 से 1,42,400 रुपये.
यह भी पढ़ें: UPSC ने मांगे CDS (I) एग्जामिनेशन, 2018 के लिए आवेदन
शारीरिक मानदंड (उपर्युक्त दोनों पद)
- कद (पुरुष) : 167.70 सेंटीमीटर.
- कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर.
- वजन (केवल महिला) : 45 किलोग्राम
- सीना : 78.80 सेंटीमीटर. फुलाने पर 83.80 सेंटीमीटर.
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा का स्वरूप
- इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
- प्रत्येक गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- 300 रुपये.उत्तराखंड के एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 150 रुपये.
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SSC MTS Tier-1 Exam 2017 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर बाईं ओर दिए गए Exams/ Recruitments लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नई विंडो खुलेगी। यहां मौजूद अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी... कुल 47 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें. अब पिछली विंडो पर वापस आएं। यहां Exams/ Recruitments सेक्शन में मौजूद आयोग द्वारा जारी विज्ञप्तियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां नया रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब यहां पद कोड - पद का नाम सेक्शन में देखें। इसमें आपको 117 - अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (केवल पुरूष अभ्यर्थियों हेतु), 118 - रेडियो अनुरक्षण अधिकारी, 119 - रेडियो केन्द्र अधिकारी शीर्षक नजर आएगा. इस शीर्षक के सामने मौजूद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.अब रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना लॉगइन करें. इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें. साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें.
VIDEO: एसएससी परीक्षा में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल
इसके बाद फॉर्म को पढ़कर सब्मिट कर दें.फिर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फिर अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 दिसंबर 2017
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0135-2669658
ई-मेल : chayanayog@gmail.com
वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in
यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
पद कोड : 117
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (केवल पुरुष), पद : 19 (अनारक्षित-12)
योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषयों (भौतिकी, रसायन एवं गणित) में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य
- साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में छह माह का सर्टिफिकेट प्राप्त हो
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये
शारीरिक मानदंड
- कद : 167.70 सेंटीमीटर
- सीना : 78.80 सेंटीमीटर, फुलाने पर 83.80 सेंटीमीटर.
पद कोड : 118
रेडियो अनुरक्षण अधिकारी, पद : 11 (अनारक्षित-07)
पद कोड : 119
रेडियो केंद्र अधिकारी, पद : 17
योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद) : भौतिक विज्ञान और गणित के साथ बीएससी डिग्री होना जरूरी
आयु सीमा (उपर्युक्त दोनों पद) : न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.
वेतनमान (उपर्युक्त दोनों पद) : 44,900 से 1,42,400 रुपये.
यह भी पढ़ें: UPSC ने मांगे CDS (I) एग्जामिनेशन, 2018 के लिए आवेदन
शारीरिक मानदंड (उपर्युक्त दोनों पद)
- कद (पुरुष) : 167.70 सेंटीमीटर.
- कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर.
- वजन (केवल महिला) : 45 किलोग्राम
- सीना : 78.80 सेंटीमीटर. फुलाने पर 83.80 सेंटीमीटर.
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
परीक्षा का स्वरूप
- इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
- प्रत्येक गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- 300 रुपये.उत्तराखंड के एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 150 रुपये.
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: SSC MTS Tier-1 Exam 2017 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर बाईं ओर दिए गए Exams/ Recruitments लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नई विंडो खुलेगी। यहां मौजूद अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी... कुल 47 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें. अब पिछली विंडो पर वापस आएं। यहां Exams/ Recruitments सेक्शन में मौजूद आयोग द्वारा जारी विज्ञप्तियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां नया रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. अब यहां पद कोड - पद का नाम सेक्शन में देखें। इसमें आपको 117 - अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (केवल पुरूष अभ्यर्थियों हेतु), 118 - रेडियो अनुरक्षण अधिकारी, 119 - रेडियो केन्द्र अधिकारी शीर्षक नजर आएगा. इस शीर्षक के सामने मौजूद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.अब रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना लॉगइन करें. इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें. साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें.
VIDEO: एसएससी परीक्षा में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल
इसके बाद फॉर्म को पढ़कर सब्मिट कर दें.फिर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फिर अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 दिसंबर 2017
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0135-2669658
ई-मेल : chayanayog@gmail.com
वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं