विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्ति, योग्यता ग्रेजुएशन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्ति, योग्यता ग्रेजुएशन
फाइल फोटो
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India - SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 103 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 12 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल  पद 103
क्र.सं.पदरिक्तियां
1रिलेशनशिप मेनेजर55 पद
2एक्वीजीशन रिलेशनशिप मेनेजर34 पद
3रिलेशनशिप मेनेजर (टीम लीड)1 पद
4जोनल हेड/ सीनियर RM- Sales3 पद
5कंप्लायंस ऑफिसर1 पद
6इन्वेस्टमेंट काउंसलर9 पद
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1रिलेशनशिप मेनेजर22 से 35 वर्ष
2एक्वीजीशन रिलेशनशिप मेनेजर23 से 35 वर्ष
3रिलेशनशिप मेनेजर (टीम लीड)25 से 40 वर्ष
4जोनल हेड/ सीनियर RM- Sales30 से 50 वर्ष
5कंप्लायंस ऑफिसर30 से 50 वर्ष
6इन्वेस्टमेंट काउंसलर25 से 40 वर्ष
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री चाहिए.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआयु सीमा
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 600/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 600/-
3अनुसूचित जातिरुपये 100/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 100/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India - SBI) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाईट www.sbi.co.in पर लॉग-इन कर 12 दिसम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, State Bank Of India, State Bank Of India Recruitment, SBI Recruitment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com