विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

State Bank Of India Recruitment 2021: SBI ने निकाली हैं कई सारे पदों पर भर्तियां, इस लिकं पर जाकर करें आवेदन

State Bank Of India Recruitment 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 13 जनवरी तक चलने वाली है.

State Bank Of India Recruitment 2021: SBI ने निकाली हैं कई सारे पदों पर भर्तियां, इस लिकं पर जाकर करें आवेदन
13 जनवरी है आवेदन करने की आखिरी तारीख
नई दिल्ली:

State Bank Of India Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist cadre officer) के पदों पर भर्ती निकाली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्य प्रबंधक (कंपनी सचिव), एस प्रबंधक (एसएमई उत्पाद), उप. प्रबंधक (चार्टर्ड एकाउंटेंट), सहायक प्रबंधक और आंतरिक लोकपाल (आईओ) के पद पर भर्ती की जानी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 13 जनवरी तक चलने वाली है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने हेतु उम्मीदवार इस लिंक पर जाएं https://sbi.co.in. होम पेज पर सबसे नीचे Career लिखा हुआ दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुल जाएगा. उस पेज के सबसे नीचे CURRENT OPENINGS लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन खुल जाएंगे. जिसमें भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होगी. 

ये भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पटना हाईकोर्ट में निकली हैं 18 पदों पर वैकेंसी

आवेदन करने के लिंक को खोलकर उसमें पूछी गई जानकारी सही से भर दें. एप्लीकेशन फॉर्म में गलत जानकारी भरने से आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा. वहीं फॉर्म भरते हुए आवेदन शुल्क भी भरना होगा. बिना आवेदन शुल्क के जमा किए गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

किस पद पर निकली हैं कितनी भर्ती

असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन-  4

चीफ मैनेजर - 2

मैनेजर एसमई प्रोडक्टके 6

डिप्टी मैनेजर चार्टड अकाउंट्स - 7 

चयन प्रक्रिया

एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया होगा. उनमें से उचित लगने वाले आवेदन पत्रों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन करने की प्रक्रिया- 24, दिसंबर से शुरू हो गई है

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 जनवरी

आवेदन करने से पहले आप इस लिंक पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन को सही से पढ़ लें- State Bank Of India Recruitment 2021 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com