SSC Steno Final Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC स्टेनो फाइनल रिजल्ट 2018 जारी कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर अपना ग्रेड सी और ग्रेड डी का परिणाम चेक कर सकते हैं. 18 मार्च 2020 को आयोजित स्किल टेस्ट के परिणाम के साथ अंतिम परिणाम घोषित किया गया है.
SSC Steno Final Result 2018: कितने उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा?
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पद के लिए कुल 1158 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए योग्य घोषित किया गया है और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के पद के लिए 2786 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया.
कुछ उम्मीदवारों से एक मास्टर पैसेज में एरर के संबंधित जानकारी प्राप्त होने के बाद आयोग की विधिवत जांच की गई और कार्रवाई की गई.
आधिकारिक नोटिस में बताया गया, आयोग ने सभी योग्य उम्मीदवारों की स्क्रिप्ट्स की फिर से जांच की. इसके आधार पर 28 उम्मीदवारों के स्किल टेस्ट के परिणाम को संशोधित किया गया है. इन 28 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पद के लिए योग्यता प्राप्त की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं